अहमदाबाद / देशभर में एक मार्च से कोरोना वैक्सीन लगने का दूसरा चरण चालू कर दिया गया है। इस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। इस बीच शास्त्री ने कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए एक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर साझा की है। अब भला हेड कोच कोई तस्वीर शेयर करें और उस पर जनता की प्रतिक्रिया न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। तो बस फिर क्या था रवि शास्त्री ने जैसे ही अपनी तस्वीर शेयर की तो कमेंट्स की बाढ आ गई। इस दौरान कई लोगों ने तो उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मार्च से चौथा टेस्ट मैच होगा। इससे पहले ही भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम तक कोविड की वैक्सीन पहुंच चुकी है। इसी दौरान भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने कोविड की वैक्सीन लगा ली है। जिसके बाद उन्होंने ट्वीटर पर वैक्सीन लगाने की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने सभी मैडिकल स्टाफ के साथ साथ वैज्ञानिकों को शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि,” सभी डॉक्टर्स और वैज्ञानिकों का धन्यवाद जिन्होंने महामारी के बीच इतना अच्छा काम किया, साथ ही अपोलो अहमदाबाद के अंदाज ने मुझे काफी प्रभावित कर दिया, ये लोग बहुत अच्छे से कोविड की वैक्सीन को लगा रहे हैं।” लेकिन तस्वीर साझा करने के बाद ही वह ट्रोल होना शुरू हो गए। इस दौरान लोगों ने उन्हें अलग-अलग सलाह देनी शुरू कर दी।
बता दें, भारत में सोमवार से दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई जिसमें इसके दायरे को बढ़ाते हुए वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भी टीके लगाए जा रहे हैं। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि भारतीय टीम के अन्य सदस्यों ने भी टीका लगवाया है या नहीं।