छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आज सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें मध्य प्रदेश पुलिस की हॉक फोर्स के एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) की मौत हो गई. अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घटना छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा से लगे बोरतालाव क्षेत्र के कनघुर्रा गांव के घने जंगलों में हुई. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ जोन में माओवादियों की बढ़ती गतिविधियों की जानकारी मिली थी. इसी सूचना के आधार पर तीनों राज्यों की सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त खोजी अभियान शुरू किया. अभियान का फोकस सीमावर्ती जंगलों में सक्रिय नक्सली समूहों की तलाश और उन्हें खदेड़ना था.

अधिकारियों ने बताया कि सुबह के समय जब जवान कनघुर्रा गांव के जंगल में आगे बढ़ रहे थे, तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने चारों ओर से फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ कुछ देर तक चली, जिसमें हॉक फोर्स के एक ASI गंभीर रूप से घायल हो गए.घायल अधिकारी को तुरंत जंगल से निकालकर छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. अधिकारियों ने बताया कि शहीद हुए अधिकारी बहादुरी से ड्यूटी कर रहे थे और ऑपरेशन का हिस्सा थे.

फिलहाल सुरक्षा बलों ने आसपास के पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और नक्सलियों की तलाश जारी है. तीनों राज्यों की संयुक्त टीम जंगलों में सर्च ऑपरेशन को आगे बढ़ा रही है ताकि नक्सलियों के ठिकानों का पता लगाया जा सके और किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके.
