दरभंगा वेब डेस्क / कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने लाखों प्रवासियों को ताउम्र न भूलने वाला दर्द दिया है । इस दौरान कई कहानियां या कहें आपबीती सामने आईं। कोई सैकड़ों किलोमीटर भूखे-प्यासे पैदल चलकर अपने घर लौटा , तो किसी ने रास्ते में ही अपनी जान गंवा दी। इस बीच इंसान के हौसले और चट्टान जैसे मजबूत इरादों की कहानी भी सामने आई। ऐसी ही एक मिसाल ज्योति कुमारी की है।