लखनऊ / उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है | दलित युवती के साथ हुए गैंगरेप और मौत मामले में बुधवार की शाम को योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी घोषणा कर दी है। योगी आदित्यनाथ ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक घर देने का ऐलान किया है।
इस मामले में पीड़ित युवती के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी के साथ चार आरोपियों ने गैंग रेप कर उसको मौत के घाट उतारने के लिए गला घोटा और जीभ काट दी थी जो पिछले 15 दिनों से अपनी जिंदगी और मौत से लड़ रही थी। हालत इतनी खराब थी कि पीड़िता को दिल्ली ले जाया गया, इसके बाद पीड़िता की मौत हो गई | पुलिस ने बिना परिवार को बताये और बुलाये जबरन पीड़िता के शव का रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया | इसके बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया | लोग सड़कों पर उतर आये और विपक्ष बेहद आक्रामक तरीके से सरकार पर हमलावर है | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता के पिता से बात भी की है | बता दें कि यूपी सरकार ने इसे लेकर एसआईटी गठित की है | चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है | ये मामला फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा |