क्या Jio ने 498 रुपये का पैक 31 मार्च तक फ्री कर दिया है? ये है सच्चाई

0
14

वेब डेस्क / WhatsApp पर एक ऐसा मैसेज फॉरवर्ड किया जा रहा है जो आपके लिए खतरनाक है | ये पूरी तरह से फेक है और रिलायंस जियो की तरफ से ऐसा कोई भी ऑफर नहीं आया है | तो न आप इस मैसेज का भरोसा करें, न फॉरवर्ड करें और न ही इसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करें | कोरोना को लेकर इस तरह से लगातार हैकर्स यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं | फिशिंग इस वक्त पीक पर है, क्योंकि इससे लोग आसानी से झांसे में आ रहे हैं | कोरोना वायरस आउटब्रेक का फायद हैकर्स और फ्रॉड उठा रहे हैं | 

ये एक तरह का फ्रॉड है, क्योंकि इस फॉरवर्ड मैसेज के साथ भेजे गए लिंक को आप क्लिक करेंगे जो रिलायंस जियो जैसी वेबसाइट पर जाएंगे | लेकिन ये वेबसाइट आपको नुकसान पहुंचाने के मकसद से बनाया गया है |

गौरतलब है कि इस फॉरवर्ड किए गए मैसेज में लिखा है, ‘ Jio इस कठिन परिस्थिति में दे रहा है सभी इंडियन यूजर को ₹498 रूपए का फ्री रिचार्ज | तो अभी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपना फ़्री रीचार्ज प्राप्त करें’ | यहां भी कोरोना वायरस की एक हथियार के तौर पर हैकर्स यूज कर रहे हैं लोगों का डेटा और पैसा चुराने के लिए |