हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का स्टारडम खतरे में, टक्कर देने आईं रेणुका पवार, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा गाना ‘तोड़ लाई मटकी’, देखे वीडियों 

0
7

एंटरटेनमेंट / हरियाणवी गानों की बात की जाए तो जेहन में सपना चौधरी का ही नाम याद आता है |  लेकिन अब एक नए नाम ने हरियाणा की म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा रखा है और यह नाम है रेणुका पवार का. इस हरियाणवी स्टार रेणुका पवार का नया गाना ‘तोड़ लाई मटकी’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस गाने को देख लोगों को लग रहा है कि रेणुका से सपना चौधरी का स्टारडम खतरे में है | 

रेणुका का नया गाना ‘तोड़ लाई मटकी’ कुछ दिन पहले रिलीज हुआ है. गाने पर रेणुका के डांस मूव्स ने दर्शकों को अपना दीवाना बना रखा है | गाने के रिलीज होने के एक हफ्ते के बाद ही इसे 14 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है और इसके व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं | इसमें गोरी नागोरी और कुलदीप कौशिक अपने टैलेंट से तड़का लगा रहे हैं |  पवन गिल के निर्देशन में इस नए हरियाणवी गाने को रेणुका पवार और अमित धुल ने अपनी आवाज दी है |  इस गाने को एंडी दहिया ने लिखा है और जीआर म्यूजिक ने कंपोज किया है | 

ये भी पढ़े : लड़की के अपहरण की जांच कर रही थी पुुलिस, नाबालिग लड़की को कराया मुक्त, जबरदस्ती नशीली गोलियां देकर करवाया जाता था ‘गंदा धंधा’, ऑनलाइन सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 2 महिलाओं समेत 4 गिरफ्तार

रेणुका पवार का हाल ही में एक गाना ‘तेरी खातर’ रिलीज हुआ था. इस गाने को अभी तक लोग प्यार दे रहे है. वीडियो पर 30 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके है. ‘तेरी खातर’ में श्वेता चौहान और केडी की जोड़ी नजर आ रही है | वहीं अब रेणुका पवार अपने नए गाने की तैयारी में है, जो 20 मार्च को रिलीज होगा. इस नए गाने का ‘रूप का पलका’ है |  लोगों को उम्मीद है कि सभी गानों की तरह ये गाना भी बेहद शानदार होगा। फैंस अब सिर्फ 20 मार्च का इंतजार कर रहे है |