हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने शेयर की खिलखिलाती तस्वीर, कैप्शन में ट्रोल्स को साझा निशाना, मुंहतोड़ जवाब के साथ वायरल हुआ पोस्ट

0
5

चंडीगढ़ / हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने शादी और मां बनने के बाद स्टेज पर वापसी की है। वह लगातार अपने नए गाने रिलीज कर रही हैं। सोशल मीडिया पर इनके सॉन्ग्स धमाल मचा रहे हैं। हाल ही में सपना चौधरी ने खुद की एक खिलखिलाती फोटो शेयर की है, लेकिन इसके साथ उन्होंने ट्रोल्स पर निशाना भी साधा है।

कैप्शन में ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा है कि “खिलाफ कितने हैं क्या फर्क पड़ता है? साथ जितने हैं वे लाजवाब हैं।”खुद को पॉजिटिव रखने के लिए सपना चौधरी अक्सर अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इससे पहले सपना चौधरी ने शादी के बाद पहली बार अपने पति का जन्मदिन सेलिब्रेट किया था।

इस मौके की कई तस्वीरें सपना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। जानकारी के मुताबिक सपना चौधरी ने जनवरी में बॉयफ्रेंड वीर साहू संग सात फेरे लिए थे। इसके बाद अक्टूबर के महीने में वह मां बनी थीं। कुछ दिन पहले सपना ने बेटे की फोटो भी शेयर की थी जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

ये भी पढ़े : एक बुजुर्ग कपल ने रणबीर कपूर के गाने पर किया स्टेज तोड़ परफॉर्मेंस, धमाकेदार डांस से बटोरी सुर्खियां, लोग बजाने लगे सीटियाँ, देखे वायरल वीडियो