नहीं रहीं ‘हैरी पॉटर’ की प्रफेसर मैगी स्मिथ, 89 की उम्र में ली आखिरी सांस, महारानी एलिजाबेथ ने दी थी ये उपाधि

0
35

हॉलीवुड की फेमस फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हैरी पॉटर’ में प्रफेसर की भूमिका निभाने वालीं एक्ट्रेस मैगी स्मिथ ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनका निधन 27 सितंबर को लंदन के ‘चेल्सी एंड वेस्टमिंस्टर’ अस्पताल में हुआ. उनके दोनों बेटों क्रिस लार्किन और टोबी स्टीफन ने इसकी जानकारी दी. हालांकि, उनकी मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. मैगी के बेटों ने एक बयान जारी कर ये दुखद खबर उनके फैंस तक पहुंचाई है.

उन्होंने बताया, ‘हमें बहुत दुख के साथ डेम मैगी स्मिथ के निधन की जानकारी देनी पड़ रही है. उनका निधन शुक्रवार 27 सितंबर की सुबह अस्पताल में हुआ. अंतिम समय में वे अपने दोस्तों और परिवार के साथ थीं. उनके दो बेटे और पांच प्यारी पोते-पोतियां हैं, जो अचानक अपनी मां और दादी को खोने से बहुत दुखी हैं’. उन्होंने आगे कहा, ‘चेल्सी और वेस्टमिंस्टर अस्पताल के बेहतरीन स्टाफ ने उनके आखिरी दिनों में बहुत अच्छी देखभाल की. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें’.

मैगी स्मिथ ‘हैरी पॉटर’ फ्रेंचाइजी की फिल्म ‘डाउनटाउन ऐबी’ में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती थीं. मैगी ने साल 1952 में ऑक्सफोर्ड प्लेहाउस में एक स्टेज परफॉर्मर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद, उन्होंने ब्रॉडवे पर ‘न्यू फेसेज ऑफ 56’ में अपने पेशेवर सफर की शुरुआत की. अगले कुछ दशकों में, उन्होंने नेशनल थिएटर और रॉयल शेक्सपियर कंपनी के साथ काम किया और दिग्गज एक्ट्रेस जूडी डेंच के साथ मिलकर वो ब्रिटिश थिएटर के सबसे जाने-माने कलाकारों में से एक बन गईं.

इतना ही नहीं, मैगी नोएल कावर्ड की ‘प्राइवेट लाइव्स’ और टॉम स्टॉपर्ड की ‘नाइट एंड डे’ के लिए टोनी अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट हो चुकी हैं. फिर, साल 1990 में ‘लेटिस एंड लोवेज’ प्ले में बेहतरीन एक्ट्रेस का टोनी अवार्ड जीता. उसी साल, महारानी एलिजाबेथ ने उन्हें ‘नाइट’ की उपाधि से भी नवाजा था और औपचारिक तौर पर उनको ‘डेम’ के सम्मानित किया गया, जो ब्रिटिश ऑनर सिस्टम और बाकी राष्ट्रमंडल देशों में महिलाओं को दी जाने वाली एक रिकॉर्गनाइड डिग्री होती है.

बताते चलें कि, मैगी स्मिथ ने अपने करियर में कई बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम किए. उन्होंने साल 1969 में ‘द प्राइम ऑफ मिस जीन ब्रॉडी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अकैडमी अवॉर्ड जीता था. इसके साथ ही, उन्हें ‘कैलिफोर्निया स्वीट’ में बेहतरीन सपोर्टिंग एक्ट्रेस का भी अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. इसके अलावा, साल 1965 की कल्ट क्लासिक ‘ओथेलो’ के लिए भी उन्हें स्टुअर्ट बर्ज के निर्देशन में नॉमिनेशन मिला था.