हरमिंदर उर्फ पप्पू होरा ने गोली मारकर की आत्महत्या ,यूनियन क्लब में हुई घटना ।

0
14

रायपुर ।रायपुर के यूनियन क्लब में उस समय हड़कंप मच गया जब एक एसयूवी में गोली चलने की आवाज आई । पार्किंग में मौजूद लोग दौड़कर उस कार की ओर भागे । शीशे पर झांखने से पता पड़ा कि भीतर हरमिंदर होरा उर्फ पप्पू होरा मौजद है । प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस और होरा बधुओं को दी । बताया जाता है कि पप्पू होरा केंसर की बीमारी से पीड़ित थे । हाल ही में अपना इलाज कराकर वो सिंगापुर से रायपुर लौटे थे । पप्पू होरा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है । परिवार में पत्नी समेत तीन बेटियां औऱ उनके दामाद शामिल है । मिलन सार व्यक्तित्व के कारण पप्पू होरा अपने दोस्तों के बीच खासे जाने पहचाने जाते थे ।