हेयर कलर में हानिकारक कैमिकल्‍स बना सकता है आपके बालों को रूखा और बेजान, इन 5 तरीकों से रोकें हेयर डैमेज

0
29

आज की लाइफस्टाइल के चलते युवाओं में बालों को कलर करवाना एक फैशन सा बन गया है |  युवा आजकल अपने बालों पर तरह-तर‍ह के कलर ट्राई करते रहते हैं | जिससे थोड़े वक्त बाद ही उनके बाल सफेद, बेजान, कमजोर और झड़ने लगते हैं. वैसे तो शुरूआत में बालों में कलर लगाना आपको काफी अच्‍छा लग सकता है, क्‍योंकि इससे आपके बालों का लुक बदल जाता है | 

हेयर कलर में हानिकारक कैमिकल्‍स होने के कारण, यह थोड़े समय बाद आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं | इसीलिए आपको बालों को कलर करवाने के बाद काफी देखभाल की आवश्यकता होती है, तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्‍स बताने जा रहे हैं, जो फैशन के साथ आपके बालों को स्‍वस्‍थ और मजबूत बनाए रखने में उपयोगी हो सकते हैं | 

1. सही पोषण दें बालों को  

अगर आपने अपने बालों पर कलर करवाया है, तो बालों के लिए सही पोषण बहुत जरूरी हो जाता है. बालों को कलर के नुकसान से बचाने के लिए आप अपने बालों को नियमित तौर पर ऑयलिंग करें | आप बालों की अच्‍छी ऑयलिंग कलर करवाने से कम से कम 2 या 3 महीने पहले से ही शुरू कर दें | इसके साथ ही आप बालों को पोषण देने के लिए होममेड हेयर मास्‍क का उपयोग करें |  जिससे आपके बाल मजबूत रहेंगे और हेयर कलर में मौजूद कैमिकल्‍स का आपके बालों पर ज्‍यादा हानिकारक असर न पड़े.

2 . नियमित रूप से ट्रिम करें बालों को

अगर आप अपने बालों को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो आप नियमित रूप से बालों की ट्रिमिंग करें |  इसके लिए आप हर 3 से 4 महीने में अपने बालों की ट्रिमिंग करवानी चाहिए |  अक्सर बाल करवाने के बाद दो मुंहे बालों की समस्‍या देखी जाती है. ऐसे में आपको दो मुंहे बालों की समस्या नहीं होगी |  ट्रिमिंग से आपकी बालों की लेंथ कम नहीं होती, बल्कि यह बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक है | 

3 .  बालों को हफ्ते में 2 बार धोएं

अगर आपने अपने बालों को कलर करवाया है, तो ऐसे में आप बालों को हफ्ते में 2 बार से ज्यादा न धोएं |  बालों को ज्‍यादा धोने से बाल कमजोर हो जाते हैं, इसलिए बार-बार बाल धोने से आपको बचना चाहिए |  इसलिए 2 बार धोने से बालों की सफाई भी होती रहेगी और बाल कमजोर भी नहीं पड़ेंगे |   

4 . बचें हीट हेयर ट्रीटमेंट से

अगर आपने अपने बालों को कलर करवाया है, तो अपने बालों पर हीट ट्रीटमेंट लेने से बचें |  ऐसे में आप अपने बालों पर हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर और कर्लर का उपयोग करने से बचें |  यह आपके बालों के रूखें और झड़ने का कारण बन सकता हैं |  इसलिए हेयर कलर करवाने के बाद आपको हीट स्टाइलिंग टूल्स से बचना चाहिए |   

5 . ठंडे पानी से धोएं बालों को  

अगर आपने अपने बालों को कलर करवाया है, तो आप बालों को गर्म पानी से धोने से बचें |  गर्म पानी से आपके बाल झड़ते और कमजोर होते हैं | इसके अलावा, आप अपने बालों के लिए कलर प्रोटेक्टिंग प्रॉडक्‍ट का ही इस्‍तेमाल करें |  इसके साथ आप सल्फेट-फ्री शैंपू का उपयोग करें |  इससे आपके बालों का नेचुरल ऑयल बना रहता है |