Site icon News Today Chhattisgarh

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की पारिवारिक जिंदगी में उथल पुथल शुरू, पति वीर साहू के खिलाफ थाने में FIR दर्ज

महम / गुपचुप शादी और उसके बाद अचानक माँ बनने की खबर सुनाकर अपने फैंस को हैरत में डालने वाली हरियाणवी गायिका एवं डांसर सपना चौधरी के पति वीर साहू निवासी मदन हेड़ी जिला हिसार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत स्थानीय थाने में मामला दर्ज किया है। आरोप है कि वीर साहू बगैर किसी प्रशासनिक अनुमति के कारों के काफिले के साथ महम आए थे। उसका प्लान महम के ऐतिहासिक चौबीसी के चबूतरे पर आने का था। कोरोना काल में लोगों को मेडिकल गाइडलाइन और अन्य नियमों के तहत अपनी दिनचर्या सुनिश्चित करनी होती है | ताकि व्यक्ति कोरोना के संक्रमण से ना केवल खुद बच सके, बल्कि औरों को भी बचाये |

इस मामले में सपना चौधरी के पति ने गैर जिम्मेदारी का परिचय दिया | वो भी तब जब उनके घर में नन्हे मुन्ने मेहमान का आगमन हुआ है | सपना ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनकी पारिवारिक जिंदगी में इस तरह से उथल पुथल शुरू हो जाएगी | बताया जाता है कि वीर साहू की किसी शख्स के साथ अनबन हो गई थी | तना तानी इतनी बढ़ी की दोनों पक्ष आमने सामने की लड़ाई के लिए सक्रीय हो गए | इस दौरान फरमाणा बाइपास जुलाना रोड पर पचास साठ युवक वीर साहू के समर्थन और साथ देने के लिए एकत्रित हुए। इस दौरान कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के नियमों का पालन नहीं किया गया।

आरोप है कि किसी ने भी न तो सोशल डिस्टेंसिंग रखी और न ही मास्क का प्रयोग किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने वीर साहू समेत उनके साथ लगभग 65 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है | पुलिस ने वीर साहू की कोरोना महामारी फैलाने के आरोप में गिरफ्तारी की तैयारी भी की है | हालाँकि अभी उनके खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना जारी है। बताया जाता है कि सपना चौधरी के पति के साथ एक स्थानीय युवक का आपस में सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अशोभनीय भाषा का प्रयोग के चलते विवाद हो गया था। तनातनी बढ़ने पर दोनों पक्षों द्वारा महम के ऐतिहासिक चबूतरे पर एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी गई।

दोनों पक्ष उस स्थान पर जुटने के लिए आमादा हुए | मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस को वहां पर कानून व्यवस्था के खराब होने की आशंका हुई | नतीजतन मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक दूसरा पक्ष मौके पर पहुंचता उससे पूर्व वीर साहू और उनके साथी बगैर मास्क के भीड़ के रूप में एकत्रित हो चुके थे | किसी ने भी कोरोना नियमों का पालन नहीं किया था। इसलिए पुलिस ने उनके समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़े : मानवता हुई शर्मसार : पति ने डेढ़ साल से पत्नी को टॉयलेट में कर रखा था कैद, शरीर में सिर्फ हड्डियों का बचा ढांचा, बाहर निकलते ही बोली- मुझे रोटी दो, हालत देखकर हर कोई रो पड़ेगा, महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी ने महिला को कराया मुक्त, मामला दर्ज

Exit mobile version