Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhराज्य के अंतिम सीमा क्षेत्र तेलंगाना के गोद में बसे मराईगुड़ा पंचायत...

राज्य के अंतिम सीमा क्षेत्र तेलंगाना के गोद में बसे मराईगुड़ा पंचायत पहूंचे हरीश कवासी, क्रिकेट फाइनल मुकाबले में बाजी मारे टीम को तीस हजार एक सौ सोलह रूपये देकर किया पुरस्कृत

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा / जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी राज्य के अंतिम सीमा क्षेत्र तेलंगाना के गोद में बसे मराईगुड़ा पंचायत पहूंचे । उनके साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष बोड्डू राजा जनपद उपाध्यक्ष माड़वी देवा खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रोहित पांडे युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण मंडावी युवा कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष वहिदउल्ला खांन पूर्व जनपद अध्यक्ष सोयम भीमा मौजूद थे । ज्ञात हो कि सुकमा जिला के महत्वपूर्ण इलाका मराईगुड़ा में बीते पांच जनवरी से ब्लाॅक स्तरीय क्रिकेट प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया था । समअक्का सारअक्का के नाम से आयोजित इस प्रतिस्पर्धा में तीस हजार एक सौ सोलह रूपये का प्रथम पुरस्कार जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी द्वारा प्रदत्त था । द्वितीय पुरस्कार के रूप में पंद्रह हजार एक सौ सोलह रूपये जिला पंचायत उपाध्यक्ष बोड्डू राजा द्वारा प्रदत्त था  ।बेस्ट बालर पंद्रह सौ एक रूपये जनपद उपाध्यक्ष माड़वी देवा बेस्ट बेट्समेन एक हजार सोलह रूपये बेस्ट कीपर एक हजार सोलह रूपये बेस्ट फिल्डर एक हजार सोलह रूपये जिला सरपंच संघ अध्यक्ष सुकमा द्वारा प्रदत्त था । फाइनल मुकाबले में मुख्यअथिति के तौर पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी उपाध्यक्ष बोड्डू राजा का स्वागत जिला सरपंच संघ अध्यक्ष हपका मारा ने तो उपाध्यक्ष बोड्डू राजा का गंगा राजू ने स्वागत किया ।

डीआरजी कोंटा व थाना मराईगुड़ा के बीच हूई भिड़ंत

ब्लाॅक स्तरीय इस क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में चालीस टीमों ने भाग लिया था । जिसमें कोंटा के डीआरजी टीम व थान मराईगुड़ा की टीम फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई थी । निर्धारित बारह ओवरों के मैच में डीआरजी कोंटा की टीम ने पुरे विकेट खोते हुए साठ रन बनाकर थाना मराईगुड़ा की टीम को एक्सठ रन बनाने का लक्ष्य दिया । जिसका पीछा करते हुए मराईगुड़ा की टीम ने फाइनल बाजी मार ली ।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने खेल के प्रति युवाओं को उर्जा भरते हुए । शुभकामनाएं दी । और आयोजन कार्ता ग्राम पंचायत मराईगुड़ा की सरहाना करते हुए कहा कि अतिसंवेदनशीलक्षेत्र के गाँवों के युवाओं में क्रिकेट जैसे खेल के प्रति जागरूक होना और प्रतियोगिताओं में भाग लेना क्षेत्र के बदलते परिवेशों को दर्शाता है। निश्चित ही आने वाले दिनों में यहाँ के युवा बड़े प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे और क्षेत्र व सुकमा जिला का नाम रौशन करेंगे ।

आने वाले दिनों में इस प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं का और भी आयोजन करने की बात कहते सभी को गणतंत्र दिवस व भविष्य की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी उपाध्यक्ष बोड्डू राजा के साथ जिला सरपंच संघ अध्यक्ष जनपद उपाध्यक्ष माड़वी देवा खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रोहित पांडे युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण मंडावी ब्लाॅक अध्यक्ष वहिदउल्ला खांन विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र कुमार युवा नेता रूद्रा सोयम भीमा तथा कोंटा मराईगुड़ा के एसडीओपी दोनों थानों के टीआई उपस्थित थे ।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img