लॉक डाउन का उल्लघन करने वालो के लिए कोरोना राक्षस उतारा हरिद्वार पुलिस ने

0
5

रिपोर्टर – अविन सिंह

हरिद्वार वेब डेस्क / कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार कोई ना कोई कोशिश में लगे हैं | बावजूद इसके लोग बाज नहीं आ रहे हैं |  जिसके लिए कई जगह पर पुलिस सख्ती दिखाती नजर आ रही है तो कहीं अनूठे ढंग से लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है | हरिद्वार स्थानीय पुलिस के द्वारा यमराज के अवतार में कलाकार के माध्यम से लोगों को घरों के अंदर रहने का संदेश दिया था | यमराज के वेश में गली-मोहल्लों में घूमते कलाकार की ओर लोगों का ध्यान काफी आकर्षित हुआ | इसी सफलता को देखते हुए अब हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर एक नए तरह से लोगों को जागरूक करने के लिए एक नया प्रयास किया है |

ये भी पढ़े : दिल्ली-एनसीआर में फिर आया भूकंप, 24 घंटे मेंदूसरी बार महसूस किए गए झटके

अब हरिद्वार पुलिस ने एक युवक को कोरोना बना कर सड़कों पर उतारा है जो कि लोगों को घर में रहने का और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संदेश दे रहा है | हरिद्वार पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा घरों में रहे और अपने आप को सुरक्षित रखें | हरिद्वार पुलिस का कहना है कि आज कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से कोरोना वायरस के रूप में एक काल्पनिक पात्र को सड़कों पर उतारा गया है | जिसके द्वारा जनता को घरों पर बने रहने तथा घर से बाहर निकलने पर कोरोना वायरस द्वारा बीमार करने का संदेश देते हुए क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया जा रहा है |