
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। यहां 46 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर सर्वेश ने अपनी पत्नी रिंकी के तानों से तंग आकर ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि रिंकी अपने प्रेमी हकीम के साथ भाग गई थी और घर छोड़ने से पहले अपने पति से कह गई – “जहर खाकर मर जाओ।”
जहर खाने के बाद परिजनों ने सर्वेश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत से पहले सर्वेश ने अस्पताल के बिस्तर से एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने बताया कि उसकी पत्नी का पिछले एक साल से हकीम नाम के व्यक्ति से अफेयर था। उसने रिंकी को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन रिंकी ने उसे सुनने की बजाय आत्महत्या के लिए उकसाया।
बेटी का खुलासा: पहले भी भाग चुकी थी मां
सर्वेश की बेटी राशि ने बताया कि माता-पिता के बीच रोज झगड़ा होता था। उसने यह भी बताया कि रिंकी पहले भी हकीम के साथ भाग चुकी थी, लेकिन पिता ने बच्चों की खातिर उसे माफ कर वापस घर ले आए थे।
पुलिस जांच में जुटी
सर्वेश की मौत के बाद परिवार और ग्रामीणों ने थाने में प्रदर्शन किया और सख्त कार्रवाई की मांग की। परिवार का कहना है कि हकीम और उसके परिजन घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।