Hardik Pandya: पहले भारत को बनाया चैंपियन, अब इस मामले में रचा इतिहास, पांड्या ने मचाई खलबली

0
130

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ये नाम इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. कुछ दिन पहले तक जहां लोग उन्हें सोशल मीडिया पर गालियां दे रहे थे तो वहीं अब प्यार की बारिश कर रहे हैं. पांड्या ने टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया. अब उन्होंने (Hardik Pandya) आईसीसी की नई टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर एक पर कब्जा जमा कर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी और बता दिया कि एक बार फिर पांड्या नाम का जलवा कायम रहने वाला है.

ये पहला मौका है जब Hardik Pandya टी20 फॉर्मेट में नंबर वन ऑलराउंडर बने हैं. 3 जुलाई को आईसीसी ने नई टी20 रैंकिंग जारी की है, जिसमें पांड्या नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हैं. उनके पास श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के बराबर 222 रेटिंग प्वाइंट हैं. दोनों के समान प्वाइंट होने के बाद भी आईसीसी ने पांड्या को नंबर 1 पर रखा है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक के आंकड़े
हार्दिक पांड्या ने अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में 8 मैच खेले, जिनमें 144 रन बनाए. उनका एवरेज 48 का रहा. गेंद से पांड्या ने 7.64 की बेहतरीन इकोनॉमी रेट से 11 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

टी20 विश्व कप 2024 फाइनल के हीरो हैं हार्दिक
हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल के हीरो हैं, उन्होंने हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई थी.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐसा रहा हार्दिक का सफर
पहला मैच- आयरलैंड के खिलाफ 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए
दूसरा मैच– पाकिस्तान के खिलाफ 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए
तीसरा मैच- अमेरिका के ख‍िलाफ 2 विकेट चटकाए.
चौथा मैच- अफगानिस्तान के खिलाफ 32 रन बनाए.
पांचवा मैच- बांग्लादेश के खिलाफ 50* रन बनाए और 1 विकेट निकाला.
छठवां मैच- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 27 रनों की पारी खेली.
सातवां मैच- इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन बनाए.
आठवां मैच- हार्दिक ने फाइनल में 20 रन देकर 3 विकेट निकाले.