हर हर महादेव की जयघोष से गुंजा पार्क एवेन्यू कालोनी

0
10

शताधिक महिलाओ और कालोनी वाशियो ने महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक के साथ कि शिव पार्वती  की आराधना

सवांददाता-उपेंद्र डड़सेना 

रायगढ़:- जिले की लोकप्रिय आवासीय कालोनी जो अपने धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के साथ आपसी भाईचारा,प्रेम और सौहार्द के लिए पूरे प्रदेश में विख्यात है में महाशिवरात्रि के पवित्र और पावन अवसर पर मंदिर परिसर में बड़े ही धूमधाम के साथ रुद्राभिषेक के साथ शिव पार्वती की आराधना की गई।

मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्त माताओ और कालोनी वासियों की लाइन पुजन हेतु लगी हुई थी।हर हर महादेव की नारो से पूरा परिसर गुंजायमान रहा।रायगड़ के प्रसिद्ध पंडित रानू महाराज द्वारा अपने सहयोगी पंडितो के साथ पूजन की विशेष व्यवस्था की गई थी।जिसमे कालोनी वासियों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए रुद्राभिषेक में शामिल हो पुण्य लाभ अर्जित किया।

कालोनी निवासी श्री बजरंग बेरीवाल और संजय एस एस स्टील सपत्नीक मुख्य जजमान के रूप में शामिल होकर पूरे देश सहित,प्रदेश जिले और कालोनी की सुख समृद्धि हेतु विशेष मंगलकामना करते हुए अपना सीस नवाया।