पणजी वेब डेस्क / देश में गोवा पहला राज्य होगा, जो पूरी तरह से कोरोना संक्रमण मुक्त बनेगा | यहाँ 3 अप्रैल के बाद से कोई संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है | पूर्व में यहाँ कोरोना संक्रमित की संख्या 7 पहुंची थी, इसमें से ठीक होकर 6 मरीज अपने घर पहुँच गए | जबकि सातवे और अंतिम मरीज की भी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे रविवार को छुट्टी दे दी गई | यहाँ किसी भी संक्रमित मरीज की मौत का मामला भी सामने नहीं आया है | तीन अप्रैल के बाद से कोरोना संक्रमण का एक भी मामला दर्ज नहीं होने से गोवा सरकार ने राहत की साँस ली है |
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने न्यूज़ टुडे से कहा कि गोवा में कोरोना का अब एक भी मामला नहीं है। यहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य हो गई है। यहां के सभी पॉजिटिव केस अब नेगेटिव हैं। मैं डॉक्टरों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के प्रति बहुत आभारी हूं, जिन्होंने दूसरों को बचाने के लिए अथक और जोखिम भरा काम किया।
उधर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि राज्य में सभी नागरिक सतर्क है और मेडिकल गाइड लाइन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है | मुख्यमंत्री सावंत ने सभी डॉक्टरों और सपोर्ट स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया | उन्होंने भी बताया कि तीन अप्रैल के बाद राज्य में कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। ऐसे में यह राज्य कोरोना मुक्त प्रदेश में गिना जायेगा | उनके मुताबिक एक जो अंतिम केस था, उसका भी टेस्ट नेगेटिव आया है।
माना जा रहा है कि लॉक डाउन में गोवा को काफी रियायत मिल सकती है | फ़िलहाल राज्य सरकार ने गोवा में टूरिस्ट एक्टिविटी को लेकर रिपोर्ट तैयार करना शुरू कर दिया है | बताया जा रहा है कि यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो मई माह में गोवा के पट पर्यटकों के लिए खुल सकते है | फ़िलहाल लॉक डाउन के चलते गोवा ठप्प है |