दिल्ली वेब डेस्क / भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक दिन में 447 नए मामले सामने आए हैं। अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 12,380 हो गई है जबकि 414 लोगों की मौत हो चुकी है। 1489 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है | देश के रेड जोन में भी संक्रमण में कमी दिखाई दे रही है | कुछ लोगों की दलील है कि लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग ने अब असर दिखाना शुरू किया है |
जबकि कई लोग इसे देश में बढ़ते तापमान से जोड़कर देख रहे है | उनकी दलील है कि मैदानी इलाकों में लगातार पारा चढ़ रहा है | इन इलाकों में तापमान 35 डिग्री से लेकर 40 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है | उनका दावा है कि गर्माहट की वजह से कोरोना की रफ़्तार पर ब्रेक लगाने लगा है | देश के तमाम राज्यों में गुरुवार से कोरोना के संक्रमण में कमी नज़र आ रही है |
चर्चा करें गुजरात की तो यहाँ बीते 12 घंटे में कोरोना वायरस से तीन और मरीजों की मौत हो गई | राज्य में मृतकों की संख्या 36 हो गई है। राज्य की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि कच्छ, अहमदाबाद और बोताड जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कुल 3398 पॉजिटिव केस कोरोना वायरस के मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 2916 केस एक्टिव हैं और 295 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 187 लोगों की जान जा चुकी है।
दिल्ली: दिल्ली में लगातार कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 1650 मामलों में 1578 एक्टिव केस हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 32 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 40 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
तमिलनाडु: तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1374 पार कर गई है। इनमें से से 1242 केस एक्टिव हैं। यहां इस महामारी से 14 की मौत भी हो चुकी है और 118 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।
केरल: केरल में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों की संख्या 609 है। इनमें से एक्टिव केसों की संख्या 388 है और 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 218 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 559 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 20 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 14 की मौत भी हुई है।
अंडमान–निकोबार: यहां कोरोना वायरस के अब तक 21 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 10 ठीक हो चुके हैं।
अरुणाचल प्रदेश: यहां एक मामला सामने आया है।
असम: असम में कोरोना संक्रमण के 34 मामले दर्ज किए गए हैं और इनमें से एक की मौत हो चुकी है।
बिहार: कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 100 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से एक की मौत भी हो चुकी है।
चंडीगढ़: केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 28 केस सामने आए हैं।
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के अब तक 50 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 13 लोग ठीक हो चुके हैं।
गोवा: गोवा में कोरोना वायरस से फैली महामारी कोविड-19 के 12 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
गुजरात: गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 863 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में कोरोना से 33 लोगों की मौत हो चुकी है और 64 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
हरियाणा: यहां कोरोना वायरस के 251 केस सामने आए हैं, जिनमें से 43 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 3 लोगों की मौत हो चुकी है।
हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 52 मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है।
जम्मू और कश्मीर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 340 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 36 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।
कर्नाटक: कर्नाटक में कोरोना वायरस के 371 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। यहां इस बीमारी से 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है 80 लोग ठीक हो चुके हैं।
लद्दाख: लद्दाख में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। इनमें से 10 ठीक हो चुके हैं।
मध्य प्रदेश: यहां कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1104 हो गई है, जिनमें से 53 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 64 लोग ठीक हो चुके हैं।
मणिपुर: इस राज्य में कोरोना वायरस का अब तक 3 मामले सामने आए हैं।
मिजोरम: यहां भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या अभी एक ही है।
ओडिशा: ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 79 है। यहां एक की मौत हो चुकी है।
पुडुचेरी: इस राज्य में कोरोना वायरस का अब तक 8 केस सामने आया है।
पंजाब: पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 226 हो गई है। इनमें से जहां 13 की मौत हो चुकी है, वहीं 27 का इलाज कर दिया गया है।
राजस्थान: यहां कोरोना वायरस के अब तक 1173 मामले सामने आ चुके हैं। यहां 3 मौत का मामला सामने आया है, वहीं 147 लोग ठीक हो चुके हैं।
तेलंगाना: तेलंगाना में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 785 हो चुकी है। इनमें से 18 की मौत और 120 के ठीक होने का आंकड़ा भी शामिल है।
त्रिपुरा: यहां 3 मामले सामने आए हैं।
उत्तराखंड: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक 46 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 9 पूरी तरह से ठीक हैं।
उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना वायरस के 797 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 51 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल: बंगाल में कोरोना वायरस के अब तक 280 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 7 की मौत हो चुकी है।
झारखंड: इस राज्य में अब तक इसके 30 मरीज सामने आए हैं, जिनमें 2 की मौत भी हो गई है।