प्रेमी जोड़ों के लिए ख़ुशी से झूम उठने वाली खबर, प्यार कीजिये और सरकारी दामाद बनिए, जर्मनी देगा ‘स्वीट हार्ट वीजा’

0
18

दिल्ली वेब डेस्क / प्यार करने वाली प्रजातियों के लिए खुशखबरी है | कोरोना के कारण प्यार में लगे पहरे – बंधन और मुसीबतों का प्रतिफल मिलने का वक़्त आया है | अब यह शर्त जरुरी नहीं है कि प्रेमी जोड़ा, पति -पत्नी ही होना चाहिए | दरअसल जर्मनी में यूरोपीय संघ के बाहर के देशों से उन लोगों के पार्टनरों को आने की अनुमति नहीं थी जो शादीशुदा नहीं हैं |

अब यूरोपीय यूनियन के दबाव और ऑनलाइन अभियानों के चलते जर्मनी ने ऐसे प्रेमी जोड़ों के मिलने का रास्ता साफ कर दिया है, जो गैर शादीशुदा है | प्रेमी युगल या पार्टनर भी ईयू के बाहर के देशों से अब जर्मनी आ सकते हैं | यही नहीं वो जर्मनी में रहने वाले अपने पार्टनर से मिल सकते हैं |

जर्मनी में वैसे तो एक घर में साथ रहने वाले प्रेमी जोड़ों को सरकार की नजर में शादीशुदा जोड़ों जैसी ही मान्यता मिली हुई है | स्वीट हार्ट वीजा पाने वाले प्रेमी जोड़ो को कई सुविधाएं मुफ़्त्त मिलेगी |

बर्शते की उन्हें ऐसे दस्तावेज पेश करने होंगे जिनसे पता चले कि वे एक साथ एक ही घर में रह चुके हैं | या फिर जर्मनी में आमने-सामने एक दूसरे से मिलते रहे हैं | सरकार के इस निर्णय से लोग बेहद उत्साहित हैं | जर्मनी के गृह मंत्रालय ने इसकी घोषणा करते हुए ऐसे पाटर्नर के सामने यह साबित करने की शर्त रखी है | इसके तहत उन्हें बताना होगा कि उनका संबंध लंबे समय से चल रहा है | सरकार की इस पहल से प्रेमी जोड़ों के चेहरे खिल गए है |

दरअसल भारत समेत कई एशियाई देशों के नौजवानों को शादी के बाद हनीमून के लिए जर्मनी में नो एंट्री थी | यही नहीं प्रेमी जोड़ों को भी घूमने फिरने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी | लेकिन अब सरकार की उदारवादी नीति से प्रेमी -प्रेमिकाओं को यहाँ सैर सपाटे का मौका मिलेगा | हालाँकि उन्हें जर्मनी की घोषित कोरोना नीति का पालन करना होगा |