दिल्ली / निर्भया के दोषियों की फांसी टली , पटियाला हॉउस कोर्ट ने दोषियों के डेथ वारंट पर लगाई रोक , अग्रिम आदेश तक दोषियों की फांसी पर रोक | 3 मार्च को सुबह दोषियों को होने वाली थी फांसी | दोषियों के डेथ वारंट पर तीसरी पर बार रोक लगाई गई |
निर्भया केस में सभी चार दोषियों मुकेश सिंह, विनय शर्मा, अक्षय कुमार सिंह और पवन गुप्ता को कल फांसी नहीं होगी | पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट पर रोक लगा दी है| चार दोषियों में से एक पवन गुप्ता ने राष्ट्रपति के सामने आज दया याचिका दाखिल की है और इसी के मद्देनजर फांसी पर रोक लगाई गई है | पिछले दिनों अदालत ने सभी चार दोषियों को 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी देने की तारीख मुकर्रर की थी | दक्षिण दिल्ली में 16-17 दिसंबर, 2012 को हुये इस जघन्य अपराध के लिये चार दोषियों को मौत की सजा सुनायी गई थी लेकिन फांसी से बचने के लिए ये आरोपी कानूनी पेचदगियों का इस्तेमाल कर रहे हैं |