रायपुर सेंट्रल जेल में फांसी, प्रहरी ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

0
11

रायपुर / राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल परिसर में गुरुवार को एक जेल प्रहरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके में गंज थाना पुलिस के टीम पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आत्महत्या करने वाले प्रहरी का नाम प्रताप निर्मलकर बताया जाता है | 

ये भी पढ़े : इस राज्य में कोरोना जांच से मना नहीं कर सकते अस्पताल-क्लीनिक, सरकार ने दी कार्रवाई की चेतावनी

कवर्धा निवासी जेल प्रहरी प्रताप निर्मलकर 29 वर्ष बिलासपुर जेल में पदस्थ था। वह बिलासपुर जेल में बंद बीमार कैदी को इलाज के लिए रायपुर लाया था | और बीमार कैदी की देखभाल किया करता था। जानकारी के मुताबिक प्रताप निर्मलकर ने जेल परिसर में स्थित मंदिर के पीछे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले को जांच में लिया है।