महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित हैण्डवास प्रोडक्ट का कलेक्टर द्वारा किया गया लांच

0
4

रिपोर्टर – अफरोज खान

सूरजपुर /वर्तमान समय में स्वस्थ्य शरीर के लिए स्वच्छता अतिमहत्वपूर्ण हो गयी गई है। आज वैष्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस का संक्रमण हर तरफ तेजी से फैल रहा हैं। ऐसी परिस्थितियों में शासन से प्राप्त निर्देषों के अनुरूप सुरक्षागत उपाय जैसे मास्क, सेनिटाईजर, हेण्डवाष सहित अन्य सामग्रीयों की जिले में उपलब्धता के साथ स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोडने का कार्य जिला प्रशासन कर रहा हैं। इसी क्रम में आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ आकाष छिकारा ने जिला पंचायत सभागार में महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा निर्मित हैण्डवाष (सौम्य) को लांच किया।

ये भी पढ़े :बड़ी खबर : सुशांत के परिवार को मुँह बंद रखने की धमकी, बॉलीवुड की फ़िल्मी स्टाइल में सबक सिखाने की मिलने लगी धमकी, परिवार ने जारी किया 9 पन्नों का पत्र, पुलिस में शिकायत

आज से सूरजपुर बिहान की महिलाओं द्वारा निर्मित हैण्डवाष खुले बाजारों में उपलब्ध होगें। बताते चले की महिला समूह सदस्यों के द्वारा सौम्य नाम से बनाया जा रहा हैण्डवाष सैंडलवूड, जैस्मिन, नीम एव ऐलोवेरा, रोज एवं रेगुलर जैसे पांच फ्लेवर में उपलब्ध है। आज प्रोडक्ट की लांचिंग के साथ ही महिलाओं ने जिला पंचायत परिसर में हैण्डवाष सहित निर्मित किये जा रहे हर्बल फिनाईल एवं सेनिटाईजर का स्टाल लगाया जिसमें तीन हजार पांच सौ रूपये की सामग्री का विक्रय किया गया हैं। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री षिव कुमार बनर्जी, एसडीएम श्री पुष्पेंद्र शर्मा एवं विभागों के अधिकारी गण मौजुद थे।