दवा दुकान के करीब बाल्टी में मिला कटा हाथ, राहगीरों के उड़े होश, पुलिस जाँच में हैरतअंगेज़ खुलासा

0
11

रांची / एक दवा की दुकान के पास रखी एक बाल्टी में जब लोगों ने किसी युवक का कटा हाथ देखा तो वे हैरत में पड़ गये | दुकानदार से लेकर कई लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी | देखते ही देखते मौके पर हंगामा मच गया | लोगों ने इस बारे में कई कयास लगाए | किसी ने कहा कि अज्ञात शख्स की हत्या कर यहाँ हाथ फेंका गया है | मौके पर पहुंची पुलिस ने उस हाथ को अपने कब्जे में लेने के बाद मामले की तफ्तीश शुरू की |

घटना रांची के बरियातू थाना इलाके के तीतर टोली स्थित एक दवा दुकान के करीब का है | पुलिस ने उस बाल्टी और कटे हुए हाथ को लेकर कई लोगों से पूछताछ की | जिस तरह से हाथ कटा मिला था, उससे अंदेशा जाहिर किया जा रहा था कि यह किसी डॉक्टर या मेडिकल के जानकार ने अपने उपकरण से काटा है | पुलिस ने आसपास के तमाम अस्पतालों से पूछताछ की | उसे एक ऐसा क्लू मिला, जिससे इस कटे हाथ की गुत्थी सुलझने की स्थिति में आ गई | लेकिन हकीकत जानकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई |

पुलिस को जांच में पता चला है कि कटा हाथ रामगढ़ जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र के सीकरी निवासी सचिन कुमार पिता गोपाल महतो का है | सचिन कैंसर से पीड़ित है | उसका इलाज रिम्स अस्पताल में चल रहा है | हॉस्पिटल में 23 अगस्त को ऑपरेशन कर हाथ काट कर अलग कर दिया गया था | जाँच में यह तथ्य सामने आया कि बायोप्सी टेस्ट के लिए लालपुर के एक लैब में उस कटे हाथ को भेजा गया था | लेकिन यह हाथ लैब के बजाये दवा दुकान के करीब पाया गया |

पुलिस इस बात की जाँच कर रही है कि आखिर कटा हुआ हाथ इस स्थान पर क्यों और कैसे लाया गया | पुलिस ने पीड़ित परिवार से भी पूछताछ की है | उसे अंदेशा है कि मानव अंगों का व्यापर करने वाले किसी दलालों के द्वारा ऐसा नहीं किया गया है |

ये भी पढ़े : उज्जैन में गैंगस्टर का काम तमाम, इस बदमाश की सोशल साइड पर विज्ञापन -किसी भी विवाद के लिए उससे करे संपर्क, आखिरकार गैंगवार के चलते मारा गया

रांची के सिटी एसपी सौरभ कुमार ने कहा कि इस मामले में रिम्स के संबंधित डॉक्टरों से पूछताछ की जाएगी | उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि कैंसर मरीज सचिन को 18 अगस्त को रिम्स में कैंसर विभाग में भर्ती कराया गया था | उन्होंने कटे हाथ को लेकर आश्चर्य जताया |