रायगढ़: छत्तीसगढ़ में अवैध गांजे की तस्करी करने के लिए अब तस्कर नए-नए उपाय कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आया है. जहां पर एक तस्कर साधु का भेष बनाकर इनवर्टर में गांजे की तस्करी कर रहा था. जिसे रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक़ बस स्टैंड पर एक साधु बोरी के ऊपर इनवर्टर रखा हुआ खड़ा था. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अरूण पंचाल पिता स्व0 हरदेव पंचाल, उम्र 52 वर्ष, निवासी चिरगांव रेलवे स्टेशन के पास, थाना चिरगांव, जिला झांसी बताया. उसने इनवर्टर लेकर झांसी जाना बताया.

पुलिस को संदेह होने पर उसके पास रखे इनवर्टर को चेक किया गया. जिसके अंदर गांजा रखा हुआ मिला. इनवर्टर के नीचे रखे बोरी में भी गांजा रखा हुआ था. जिसका वजन कराने पर कुल 14 किलो गांजा मिला। इसकी कीमत 70,000 रूपये है. आरोपी पर थाना बरमकेला में 20(B) NDPS एक्ट की कार्रवाई की जा रही है.
