Monday, September 9, 2024
HomeInternationalIran: हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या, ईरान स्थित ठिकाने पर हुआ...

Iran: हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या, ईरान स्थित ठिकाने पर हुआ हवाई हमला, इस्राइल पर लगे आरोप

इजरायल ने बुधवार तड़के हमास चीफ इस्माइल हानिया को ढेर कर दिया है। हानिया को गाजा, फिलिस्तीन या कतर में नहीं, बल्कि ईरान की राजधानी तेहरान में मारा गया है। इस बात की जानकारी हमास ने खुद बयान जारी कर अपने चीफ की मौत की पुष्टि की है।

दरअसल, हमास चीफ इस्माइल हानिया मंगलवार (30 जुलाई) को ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ। इस दौरान हानिया ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से भी मुलाकात की थी। इसके अगले ही दिन (बुधवार) यानी आज सुबह-सुबह ईजरायल ने उसके घर को ही उड़ा दिया, जिसमें इस्माइल हानिया ठहरा हुआ था।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने एक बयान में कहा, बुधवार तड़के तेहरान में उनके आवास को निशाना बनाए जाने के बाद हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया की मौत हो गई। गाजा में इजरायल के साथ युद्ध में शामिल फिलिस्तीनी संगठन हमास ने कहा कि “इजरायली” हमले में तेहरान में उनके आवास पर इस्माइल हानियेह और उनके एक अंगरक्षक की मौत हो गई।

एक बयान में, हमास ने कहा कि हनिया “तेहरान में उनके आवास पर एक विश्वासघाती ज़ायोनी हमले” में मारा गया था। हमास नेता की हत्या के मद्देनजर, ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक वर्तमान में सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के आवास पर चल रही है। अमेरिकी मीडिया ने दो ईरानी अधिकारियों के हवाले से बताया कि ऐसी बैठक केवल असाधारण परिस्थितियों में ही होती है।

आईआरजीसी के विशिष्ट कुद्स फोर्स प्रमुख भी उपस्थित हैं।
मंगलवार को, कतर में निर्वासन से हमास के राजनीतिक अभियानों का नेतृत्व करने वाले हनिएह ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। उन्होंने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से भी मुलाकात की.

Bureau Report
Bureau Reporthttp://www.newstodaycg.com
PUBLISHER/DIRECTOR/EDITOR – SUNIL NAMDEO, ADDERESS – NEAR SHWETA SCHOOL,NEW RAJENDRA NAGAR , RAIPUR CG 492001 , MOBILE NO.- 9993938461
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img