रायपुर के कालीबाड़ी भवन में केरल से आये अज्ञात लोगों से मचा हड़कंप , आधा सैकड़ा लोगों ने डाला डेरा , समिति के पदाधिकारी भी हैरत में 

0
6

रायपुर / रायपुर के कालीबाड़ी में हड़कंप मचा है | कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन की स्थिति के बावजूद यहां लगभग आधा सैकड़ा लोगों ने शनिवार को अचानक डेरा डाल लिया | ये सभी मेहमान केरला से आये है | लॉक डाउन के बावजूद एक साथ इतने अधिक लोग यहां कैसे पहुंचे , इसका जवाब समिति के पदाधिकारियों के पास भी नहीं है | समिति के पदाधिकारी यह भी बताने की स्थिति में नहीं है कि रायपुर पहुंचे ये सभी शख्स आखिर कौन है ? किसकी इजाजत से उन्होंने यहां डेरा डाला हुआ है | समिति के पदाधिकारियों ने इन मेहमानों की सूचना ना तो स्थानीय थाने में दर्ज कराई है और ना ही कोई जानकारी प्रशासन को दी है | 

प्रतीकात्मक तस्वीर 

उधर केरल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 168 का आंकड़ा पार कर चुकी है | जबकि एक शख्स की मौत भी हुई है | इस कोरोना संक्रमित इलाके से इतनी अधिक तादाद में लोगों का यहां डेरा डालना कालीबाड़ी में कार्यरत कर्मियों के लिए भी चिंता का विषय बन गया है | कर्मियों के मुताबिक किसी भी अंजान शख्स का इस दौर में यहां रुकना खतरे से खाली नहीं है | कर्मचारियों के मुताबिक बगैर कोरोना संक्रमण टेस्ट के केरल से पहुंचे ये लोग प्रशासन  के लिए मुसीबत साबित हो सकते है |