बलौदाबाजार। काविड़ 19 की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। जिसके लिए सरकार अभी भी प्रयासरत है, साथ ही लोगों से भी मास्क लगाने के लिए निवेदन कर रही है। यहां तक की लागों के ढ़िलाई को बंद करने के लिए अर्थदंड़ का भी सहारा ले रही है। वहीं ताजा मामला बलौदाबाजार का है जहां कलेक्टर ने 6 अधिकारियों द्वारा मास्क नहीं लगाए जाने और कानून का उल्घंन करने पर 100—100 रूपये अर्थदंड़ लगाया।
बता दें कि कलेक्टर की बैठक में मास्क नहीं पहनकर बैठक में पहुंचे 6 अधिकारियों पर जुर्माना लगाया गया। वहीं सार्वजनिक बैठक में शामिल होने और कानून का उल्लंघन करने पर उनसे 100-100 रुपये का जुर्माना भी लिया गया।
दरअसल बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। गोठान के काम-काज की समीक्षा शुरू करने के पहले उनकी नजर मास्क नहीं लगाने वाले अफसरों पर पड़ी। छह अफसर बिना मास्क पहने पाये गये। कलेक्टर ने उन्हें खूब फटकार लगाई और कोविड प्रोटोकॉल का हर समय पालन सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने नायब तहसीलदार को बैठक में बुलाकर मास्क धारण नहीं करने वाले अधिकारियों से 100-100 रुपये का जुर्माना स्वरूप चालान कटवाया। उन्होंने सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को हमेशा मास्क लगाने और दो गज की दूरी का पालन करने के निर्देश दिए हैं।