बड़ी खबर : बोट में सवार  मध्यप्रदेश के डीजीपी की पत्नी समेत आधा दर्जन अफसर बाल – बाल बचे, बीच झील में नाव पलटी, सेफ़्टी गार्ड ने बचाई जान, देखे वीडियो 

0
18

रिपोर्टर – मनोज सागर 

भोपाल – भोपाल की बड़ी झील में आईपीएस मीट के वाटर स्पोर्ट्स के दौरान गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते – होते टल गया | बड़े तालाब में डीजीपी वीके सिंह की पत्नी और एडीजी विजय कटारिया का परिवार एक बोट में सवार होकर बीच मझधार में पहुंचा था | इसी दौरान अनियंत्रित होकर बोट पलट गई | इस बोट में सवार सभी लोग चीख़ पुकार करने लगे | उन्हें पानी में डूबता देख फ़ौरन सेफ्टी गार्ड भी हरकत में आ गए | उन्होंने सभी को सुरक्षित पानी से बाहर निकला | सेफ्टी गार्ड की सक्रियता से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ | बल्कि एक बड़ा हादसा भी टल गया | बताया जाता है कि  बोट को पानी में पलटते देख  झील के किनारे मौजूद लोगो की सांसे भी फूल गई थी | मध्यप्रदेश में दो दिवसीय आईपीएस मीट के समापन के पूर्व हुए इस हादसे से पुलिस भी हैरत में है | देखे, वीडियो