आधा दर्जन बैंक के बड़े अफसर कभी भी हो सकते है गिरफ्तार, सीबीआई ने 4 करोड़ 56 लाख की हेरफेर में दर्ज किया मामला, बैंक में दबिश देकर दस्तावेज भी किये जब्त, छह अफसरों को तत्काल हाजिर होने का नोटिस जारी, पुलिस कर्मियों की कैशलेस योजना पर ही अफसरों ने कर दिया हाथ साफ

0
4

गुंटूर / सीबीआई ने इंडियन ओवरसीज बैंक के छह अधिकारियों के खिलाफ 4 करोड़ 56 लाख रुपये की कथित हेराफेरी के मामले में अपराध दर्ज किया है। यह कार्रवाई आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा और गुंटूर स्थित शाखाओं के कर्मचारियों के खिलाफ की गई है। बैंक अफसरों ने राज्य सरकार की पुलिस कर्मियों को कैशलेस वाली योजना के खाते में हेरफेर किया था। आरोपियों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है। न्यूज़ टुडे से चर्चा करते हुए सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि उनकी टीमों ने इस मामले में आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कई जगहों पर छापे मारे।

सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी ने बताया, सचिव आरोग्य भदरथ गंटूर में आईओबी की मंगलागिरी शाखा में एक बचत खाता चला रहा था, इसमें चार बार 90 90 लाख रुपये जमा किए गए। इसी तरह एक अन्य खाते में 68.84 लाख रुपये जमा हुए। इस तरह कुल 4.28 करोड़ रुपये गंटूर जिले की शाखा में जमा हुए। आरोपी बैंक अधिकारी ने बिना खाताधारकों की मांग के ये चारों खाते बंद कर दिए।

सीबीआई ने आरोप लगाया कि इन चार खातों में जमा 3.87 करोड़ और एक अन्य खाते में जमा 68.84 लाख रुपये को आरोग्य भदरथ के नाम पर अलग अलग तारीखों पर निकाला गया। इस रकम को अलग अलग बैंक खातों में डाला गया और वहां से पूरी रकम एक अज्ञात खाते में जमा की गई। 

ये भी पढ़े : बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने बोल्ड अवतार से बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, फोटोशूट में दिए एक से बढ़कर एक पोज, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर और वीडियो