तलाक के बावजूद खुशहाल जिंदगी जी रही हैं ये आधा दर्जन अभिनेत्रियां, पूजा भट्ट, पूजा बेदी, करिश्मा कपूर, सुजैन खान, सुनैना और मलाइका, देखे खुशनुमा अभिनेत्रियों को     

0
13

रिपोर्टर – अदिती मजूमदार

मुंबई वेब डेस्क / शादी वो लड्डू है जिसके बारे में कहा जाता है कि इसे जो खाये वो पछताए लेकिन जो नहीं खाये वो भी पछताए | आमतौर पर शादी के बाद तलाक जैसी घटनाओं से ज्यादातर लोगो की जिंदगी बिखर जाती है | लेकिन बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे है जो तलाक के बाद भी बेहतर जिंदगी की ओर कदम बढ़ा रहे है | इनका मानना है कि ज़िन्दगी ज़िंदादिली का नाम है | दरअसल बॉलीवुड में कई फ़िल्मी सितारे जितनी जल्दी एक-दूसरे के करीब आते हैं उतनी ही तेजी से कभी-कभी उनके भी रिश्ते खत्म हो जाते है | 

आम परिवारों की तरह फिल्मी सितारों की ज़िन्दगी में भी आपसी पारिवारिक कलह होती है | यहाँ पति – पत्नी रिश्ता खत्म करने और तलाक लेने में जरा भी देरी नहीं करते हैं। बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने चाट मंगनी और पट ब्याह रचाया | लेकिन पहली शादी ज्यादा समय नहीं चली | 

बॉलीवुड की कई ऐसी अभिनेत्रियां है जिन्होंने पति से तलाक के बाद दूसरी शादी कर ली और दुबारा घर बसाया | लेकिन कुछ ऐसी भी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने तलाक लेने के बाद अभी तक शादी नहीं की है। ऐसे ही बॉलीवुड अभिनेत्रियों की कहानी जो पति से तलाक लेकर अपनी जिंदगी खुशनुमा माहौल में गुजार रही हैं। 

करिश्मा कपूर की ज़िन्दगी पर चर्चा करें तो कपूर खानदान की लाडली बेटी करिश्मा कपूर का फिल्मी करियर बेहद शानदार रहा | लेकिन उनके पारिवारिक जीवन काफी ख़राब रहा | नौबत तलाक की आ गई | साल 2003 में करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी। इस शादी के बाद करिश्मा को दो बच्चे भी हुए। लेकिन संजय और करिशमा के बीच साल 2016 में तलाक की नौबत आ गई और दोनों अलग हो गए। तलाक के बाद संजय ने साल 2017 में मॉडल प्रिया सचदेव से शादी कर ली। लेकिन करिश्मा ने अब तक दूसरी शादी नहीं की | बीते वर्ष 2018 में संजय को एक बेटा भी हुआ है। वहीं, करिश्मा के पास उनके दोनों बच्चे हैं और वो अपने घर में खुशनुमा ज़िन्दगी जी रही है |    

पूजा भट्ट ने भी अपना शानदार कॅरियर बनाया | उन्होंने कई हिट फिल्म में काम किया फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी अभिनेत्री पूजा भट्ट 90 के दशक की खूबसूरत अदाकारा में से एक थी | अभिनेत्री पूजा की जिंदगी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं रही है। फिल्म ‘पाप’ के निर्देशन के दौरान उनकी मुलाकात मनीष माखीजा से हुई। इस दौरान दोनों को प्यार हुआ साल 2003 में कर ली। मनीष एक वीडियो जनर्लिस्ट हैं और मुंबई में एक रेस्टोरेंट के मालिक हैं। शादी के 11 साल बाद वर्ष 2014 में मनीष और पूजा भट्ट दोनों का तलाक हो गया। 

ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन भी तलाक लेकर अपने पिता के घर खुशनुमा ज़िन्दगी बिता रही हैं। सुजैन खान अभिनेता संजय खान की बेटी हैं। संजय खान और राकेश रोशन बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे | इसके चलते ऋतिक और सुजैन की शादी हुई थी। ऋतिक रौशन ने साल 2000 में बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही सुजैन से शादी कर ली थी | सुजैन और ऋतिक की शादी 14 साल चली | इतने सालों बाद दोनों के बीच आपसी अनबन होने के चलते तलाक हो गया। इस शादी से ऋतिक और सुजैन के दो बेटे हैं। हालाँकि तलाक के बाद भी ऋतिक और सुजैन कभी लंच तो कभी डिनर और डेट पर जाते है | उनका कहना है कि वह बच्चों के लिए ऐसा करते हैं।   

अभिनेत्री पूजा बेदी ने फिल्म और टेलीविजन दोनों पर्दों पर खूब नाम कमाया लेकिन उनकी पारिवारिक ज़िन्दगी उतनी रंगीन नहीं रही हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी ने फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला से शादी की थी, लेकिन साल 2003 में दोनों का तलाक हो गया। पूजा ने दोबारा शादी करना मुनासिब नहीं समझा। लेकिन उनके पिता कबीर तीन शादी कर चुके हैं। कबीर ने पहली पत्नी प्रोतिमा गौरी से 1974 में तो दूसरी पत्नी सुसान से साल 2005 में तलाक लिया था। इसके 11 साल बाद वर्ष 2016 में कबीर ने तीसरी शादी परवीन दुसांज से की है।  बताया जाता है कि पूजा बेदी बिंदास ज़िन्दगी गुजार रही है | 

कई फिल्मो में काम कर चुकी और प्रोडक्शन हाउस चलाने वाली सुनैना को भी तलाक का सामना करना पड़ा | राकेश रोशन की बेटी और ऋतिक रोशन की बहन सुनैना ने आशीष सोनी से साल 1992 में शादी की थी। इस शादी से उन्हें एक बेटी सुरनिका हुई। सुनैना की शादी सिर्फ आठ साल तक ही चल पाई। साल 2000 में सुनैना और आशीष का तलाक हो गया था। इसके बाद सुनैना ने दुबारा घर बसाने का प्रयास किया | उन्होंने निक उदय सिंह से नामक शख्स से सगाई की | लेकिन शादी से पहले उन्होंने यह रिश्ता तोड़ दिया था। एक बार फिर साल 2009 में सुनैना ने बिजनेसमैन मोहन नागर से शादी की। रोशन परिवार इस रिश्ते को लेकर खुश नहीं था, लेकिन साल 2009 में सुनैना और मोहन की शादी हुई और साल 2013 में उनका तलाक हो गया। 

मलाइका अरोरा खान ने भी फिल्मो और टेलीविजन शो में खूब नाम कमाया | लेकिन उनकी ज़िन्दगी भी तलाक के दौर से गुजरी | मलाइका ने सलमान खान के भाई अरबाज खान से वर्ष 1998 में शादी की थी | लेकिन 19 वर्षो बाद 2017 दोनों ने तलाक ले लिया | मलाइका और अरबाज के दो बच्चे है, जो अब फिल्मों में कदम रखने की तैयारी में है | 

इस बीच चर्चा है कि मलाइका और अर्जुन कपूर के बीच नजदीकियां बढ़ी है | लेकिन दोनों ने शादी की खबरों को बेबुनियाद बताया है |