Hair Tips : मुल्तानी मिट्टी है राम बाण इलाज,बालों से संबंधित कई समस्याओं पर होता है फायदेमंद साबित, इन तरीकों से करें इस्तेमाल…..

0
8

 हम अक्सर अपनी त्वचा पर मुल्तानी मिटटीका प्रयोग करते है. यह त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने में बहुत फायदेमंद साबित होता है. यह त्वचा हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है. आप चाहें तो इसका इस्तमाल अपने बालों पर भी कर सकते है. जिससे बालों से संबंधित कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में भी मदद करती है.

अगर आप ऑयली स्कैल्प, ऑयली बाल, डैंड्रफ, स्कैल्प की दुर्गंध और रूखे बाल से छुटकारा पाने के लिए आप कई तरीकों से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। मुल्तानी मिटटी आपके बालों को गहराई से पोषण देने का काम करती है। चलिए जानते है कि आप हेल्दी बालों के लिए किन तरीकों से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Read more- Benefits of Chickpeas: क्या आप जानते हैं? प्रोटीन से भरपूर है काबुली चना, छिपे हैं सेहत के कई गुण..

 एक बाउल में 2-3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी के पाउडर लें. इसमें थोड़ा सा पानी डालें. इसे अच्छे से मिलाएं. इस हेयर पैक को बालों में 15 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद इसे सादे पानी से धो लें. आप हफ्ते में 1 से 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

मुल्तानी मिट्टी और नींबू से बनाए

एक बाउल में 2 से 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर डालें. इसमें 1 से 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं. इसे अच्छे से मिलाएं. इस हेयर पैक को बालों के साथ-साथ स्कैल्प पर भी लगाएं. कुछ मिनट के लिए इससे स्कैल्प की मसाज करें. इसे 15 मिनट के लिए स्कैल्प पर लगा रहने दें. इसके बाद बालों को धो लें. आप हफ्ते में  एक से दो बार इस हेयर मास्कका इस्तेमाल कर सकते हैं.

 मुल्तानी मिट्टी के साथ मिक्स करें ये दो चीज़ों 

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक बाउल में 2 से 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर डालें. इसमें 2 से 3 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल मिलाएं. इसके बाद इसमें 3 से 4 बूंद टी ट्री एसेंशियल ऑयल की बूंद मिलाएं. इसे अच्छे से मिलाएं. इस मिश्रण को पूरे स्कैल्प और बालों में लगाएं. इसे 20 से 30 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद सादे पानी से बालों को धो लें. हफ्ते में 1 से 2 बार इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं. ये हेयर मास्क डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा.

एक बाउल में 2 से 3 चम्मच मुल्तानी पाउडर लें. इसमें 1 से 2 चम्मच सादा दही मिलाएं. इसे अच्छे से मिलाएं. इस हेयर पैक को बालों के साथ-साथ स्कैल्प पर लगाएं. इस हेयर मास्क को 20 मिनट के बालों और स्कैल्प पर लगा रहने दें. इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. आप इस हेयर पैक का इस्तेमाल हफ्ते में एक या दो बार कर सकते हैं