गुवाहाटी टी-20 में पिच सुखाने के लिए किया गया हेयर ड्रायर और प्रेस का इस्तेमाल , BCCI की जमकर बेइज्जती

0
11

स्पोर्ट्स डेस्क /

गुवाहाटी में रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच बारिश के कारण बिना गेंद फेंके रद्द कर दिया गया | इस मैच के रद्द होने के बाद असम क्रिकेट संघ (ACA) की खूब आलोचना हुई | इस मैच में पिच को सुखाने के लिए वैक्यूम क्लीनर, स्टीम आयरन और हेयर ड्रायर का इस्तेमाल किया गया | इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने इस प्रबंधन का जमकर मजाक उड़ाया |

गुवाहाटी की पिच को सुखाने में जिन चीजों का इस्तेमाल किया गया, वो शायद क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ होगा। ग्राउंड स्टाफ पहले वैक्यूम क्लीनर से पिच सुखाने लगा। बात न बनती देख तुरंत हेयर ड्रायर और फिर कपड़ों पर स्त्री करने वाले स्टीम आयरन का प्रयोग करना पड़ा।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा, जिसमें इन सब चीजों का इस्तेमाल पिच को सुखाने के लिए क्या गया। मैच को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली भी परेशान होते दिखे। वह कई बार मैदान पर गए और पिच का जायजा लिया।

अंपायर्स ने स्थानीय समयानुसार 9 बजकर 46 मिनट में आखिरी बार निरीक्षण करने के बाद मैच रद्द करने का फैसला किया, जिससे बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में स्टेडियम में मौजूद दर्शक निराश हो गए। तीन मैचों की मौजूदा सीरीज का दूसरा टी-20 इंटरनैशनल मैच इंदौर में 7 जनवरी को खेला जाएगा।