गुयाना अमेजन वारियर्स ने शनिवार को क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ा, जब उन्होंने पहली बार ग्लोबल सुपर लीग का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने पिछली चैंपियन रंगपुर राइडर्स को 32 रन से हराया और पहली बार यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती।
मैच गुयाना में खेला गया, जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वारियर्स ने 4 विकेट पर 196 रन बनाए। हालांकि टीम की शुरुआत धीमी रही और वे 21 रन तक इविन लुईस (5) का विकेट गंवा बैठे। इसके बाद जॉनसन चार्ल्स (67 रन) और रहमानुल्लाह गुरबाज (66 रन) ने 127 रन की धमाकेदार साझेदारी की। गुरबाज ने सिर्फ 38 गेंदों में चार छक्के और छह चौकों की मदद से अपनी पारी पूरी की।
पारी के अंत में रोमारियो शेफर्ड ने 9 गेंदों पर 28 रन की विस्फोटक पारी खेली और टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया। रंगपुर की ओर से खालिद अहमद, तबरेज शम्सी और इफ्तिखार अहमद को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में, रंगपुर राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और वे 29 रन तक तीन विकेट गंवा बैठे। हालांकि सैफ हसन (41 रन) और इफ्तिखार अहमद (46 रन) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम 164 रन पर ढेर हो गई।
गुयाना की जीत में गेंदबाजों का योगदान अहम रहा। ड्वेन प्रिटोरियस ने 3 विकेट चटकाए, जबकि इमरान ताहिर और गुडाकेश मोती ने दो-दो विकेट लिए। मोईन अली को भी एक सफलता मिली।
