Guruwar Ke Upay: ये हैं नौकरी में तरक्की से लेकर धन में बढ़ोतरी के टोटके, गुरुवार के उपाय कर करें भगवान विष्णु को प्रसन्न…

0
25

Guruwar Ke Upay: गुरुवार के उपाय कर भगवान विष्णु व देवगुरु बृहस्पति को प्रसन्न किया जा सकता है. विष्णु भक्तों के लिए यह दिन विष्णु आराधना का होता है. इस दिन कई ऐसा उपाय किए जा सकते है जिससे लाभ ही लाभ हों. ज्योतिष शास्त्र में गुरुवार के दिन को अति शुभ और विशेष माना गया है. यह दिन गुरु बृहस्पति के प्रभाव में होता है और इस दिन के स्वामी स्वयं श्रीहरि विष्णु जी हैं. इस दिन अगर कुछ विशेष उपाय करें तो जीवन की परेशानियों से पार पा सकते हैं. कभी भी धन-संपत्ति की कमी नहीं होगी और करियर में हमेशा तरक्की होगी. आइए इस गुरुवार के उपाय के बारे में जानें.

गुरुवार के दिन करें ये विशेष उपाय

बुद्धि बढ़ाने के लिए गुरुवार उपाय
सुबह स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें व देवगुरु बृहस्पति का ध्यान करें. इस दौरान 108 बार गुरु मंत्र का जाप करें. मंत्र है- “ऊँ ऐं क्लीं बृहस्पतये नमः” इस उपाय को करने से बौद्धिक क्षमता का विकास होता है.

आर्थिक उन्नति के लिए गुरुवार के उपाय
गुरुवार को विष्णु जी को चंदन का तिलक लगाएं और चंदन की धूपबत्ती जलाकर ध्यान करें. आर्थिक स्थिति में सुधार होगी और धन वृद्धि के रास्ते खुलेंगे.

प्रेम बढ़ाने के लिए गुरुवार के उपाय
दांपत्य जीवन की दिक्कतें खत्म नहीं हो रही हैं तो गुरुवार को एक आसान उपाय करें. सामंजस्य और प्रेम बढ़ाने के लिए केसर मिलाकर दूध और चावल की खीर बनाए और विष्णु जी को अर्पित करें.

शत्रुओं पर जीत हासिल करने का गुरुवार के उपाय
शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए हल्दी घोलकर उससे पीले रंग के कपड़े में पर अपने शत्रु का नाम लिखें और भगवान विष्णु के चरणों में कपड़े को अर्पित करें.

विदेश में पढ़ाई करने के लिए गुरुवार के उपाय
वो छात्र जो विदेश जाना चाहते हैं उन्हें अपने गुरु या माता-पिता से हर दिन आशीर्वाद लेना चाहिए. गुरुवार के दिन देवगुरु बृहस्पति के मंत्र का जाप पूजा के समय करना चाहिए. मंत्र है – “ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: बृहस्पतये नम:”

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. NEWS TODAY इसकी पुष्टि नहीं करता है.)