Guruwar Ke Upay: गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है और इस दिन की शुरुआत देव गुरु बृहस्पति ग्रह से होती है. इस दिन विष्णु जी और बृहस्पति देव की पूजा अर्चना करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. जीवन के कई कष्टों का नाश और समस्याओं से झुटकारा पाने के लिए अगर गुरुवार के उपाय करें तो इसके बेहतर परिणाम देखे जा सकते हैं. आइए गुरुवार के उपाय जानें.
गुरुवार के उपाय
बौद्धिक क्षमता में वृद्धि के लिए गुरुवार को स्नान आदि कर साफ कपड़े पहनें और देव गुरु बृहस्पति का ध्यान कर मंत्र जाप कर सकते हैं. मंत्र है-‘ऊँ ऐं क्लीं बृहस्पतये नमः। मंत्र का 21 बार जाप करने ज्ञान और बौद्धिक क्षमता बढ़ती है.
बिजनेस की बढ़ोतरी
अगर बिजनेस की बढ़ोतरी नहीं हो रही है तो भगवान विष्णु को गुरुवार के दिन पूजा के समय चंदन का तिलक लगाएं और चंदन की खुशबू वाली धूपबत्ती भी जलाएं. बिजनेस जल्द ही रफ्तार पकड़ लेगी.
संतान के लिए उपाय
संतान का रवैया परेशान कर रहा है तो गुरुवार को नया पीले रंग का कपड़ा लें और अपनी संतान के हाथों से स्पर्श करवाएं. अब इसी कपड़े को विष्णु जी के मंदिर में अर्पित कर दें. एक मंत्र का जाप 11 बार करें. मंत्र है ऊँ ऐं क्लीं बृहस्पतये नमः। संतान सही रास्ते पर आ जाएगी.
बड़े-बुजुर्गों के साथ प्रेम-भाव
बड़े-बुजुर्गों के साथ प्रेम-भाव बना रहे इसके लिए श्री विष्णु भगवान की गुरुवार के दिन पूजा करें और भोग में आमरस अर्पित करें. इसके बाद आमरस को प्रसाद के रूप में खुद ग्रहण करें.बड़े-बुजुर्गों को भी प्रसाद बांटें. बड़े-बुजुर्गों का प्रेम और आशीर्वाद प्राप्त होगा.
जीवन की बाधाएं दूर होंगी
जीवन में बुरे दौर से गुजर रहे हैं तो गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा करें और पांच गोमती चक्र लेकर भगवान के सामने रखें. अब धूप-दीप आदि से भगवान की पूजा कर गोमती चक्र को उठा लें और पीले रंग के कपड़े में बांधकर पास रखें. जीवन की बाधाएं दूर होंगी.
(Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. News Today इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
