Guru Nanak Jayanti 2024: 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती है और इसे देशभर में मनाया जा रहा है. इस मौके पर कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं. गुरु नानक गुरुपुराब उत्सव के कारण शुक्रवार (15 नवंबर) को कई राज्यों में बैंक का अवकाश घोषित किया गया है. इसके अलावा आज ही कार्तिक पूर्णिमा भी है. गुरु नानक जयंती सिख धर्म के सबसे पूजनीय सिख गुरुओं में से एक गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर मनाई जाती है.
इस पर्व को ज्यादातर उत्तर भारतीय राज्यों में मनाया जाता है. यह पर्व हिंदू महीने कट्क की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. चंद्र कैलेंडर के अनुसार यह तारीख हर साल अक्टूबर या नवंबर में पड़ती है. आरबीआई (RBI) की तरफ से तय दिशानिर्देशों के अनुसार हर साल के लिए बैंक अवकाश राष्ट्रीय और राज्य-विशिष्ट त्योहारों और विशिष्ट आयोजनों के मौके पर किया जाता है. इसके अलावा हर महीने के चारों रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक की छुट्टी रहती है.
दरअसल, गुरु नानक जयंती को देशभर में नहीं मनाया जाता, इसलिए केवल कुछ ही इलाकों में बैंक का 15 नवंबर को अवकाश रहता है. 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती या कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे.
इन राज्यों में आज सभी बैंकों की ब्रांच बंद रहेंगी. इस दौरान ग्राहक एटीएम, डिजिटल बैंकिंग और यूपीआई के जरिये फाइनेंशियल सर्विस का उपयोग कर सकते हैं. अर्जेंट बैंकिंग की जरूरत को देखते हुए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा भी एक्टिव रहेगी. कुछ ब्रांच के लिए ऑनलाइन असिस्टेंस भी एक्टिव रहेगी. नवंबर में कर्नाटक और मेघालय जैसे राज्यों में कुछ खास दिनों के कारण बैंक बंद रहेंगे. कर्नाटक में 18 नवंबर को कनकदास जयंती मनाई जाएगी, जिसके कारण उस दिन वहां के बैंक बंद रहेंगे. इसी तरह मेघालय में 23 नवंबर को सेंग कुट्सनेम मनाया जाता है, यहां भी इस दिन बैंकों का अवकाश रहेगा.