संकट की घड़ी में भी क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध विधायक गुलाब कमरो, क्षेत्र को दिलाई 1 करोड़ 85 लाख के विकास कार्यो की सौगात

0
4

राजन पाण्डेय

कोरिया / कोरोना संकट के बाद भी क्षेत्र में विकास कार्य अवरुध्द न हो इसके लिए सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो लगातार डटे हुए है, विधायक गुलाब कमरो के द्वारा लगातार क्षेत्र को विकास कार्यो की सौगाते मिल रही है और क्षेत्र में विकास का नया आयाम स्थापित हो रहा है, इसी क्रम में विधायक गुलाब कमरो के प्रयास से भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र को फिर से 1 करोड़ 85 लाख रुपये के विकास कार्यो की स्वीकृति मिली है,यह स्वीकृति मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजनांतर्गत शाशकीय भवनों को सड़क की सुविधा से जोड़ने के लिए मिली है, इन सड़कों के बनने से बच्चो को स्कूल पहुचने के साथ साथ आम जनो को शाशकीय कार्यालयों व भवनों तक पहुचने में भारी सुविधा हो सकेगी

इन कार्यो को मिली स्वीकृति

1 :- हाई स्कूल कुशहा पहुच मार्ग 100 मी 10.98 लाख
2:- हाई स्कूल केशगवा पहुच मार्ग 100 मी 10.98 लाख
3 :- हायर सेकेंड्री स्कूल कटगोड़ी पहुच मार्ग 100 मी 10.98 लाख
4:-हाई स्कूल कंजिया पहुच मार्ग 110 मी 13.17 लाख
5:-हाई स्कूल सेमारिहा पहुच मार्ग 210 मी 19.98 लाख
6:-हाई स्कूल कुशहा पहुच मार्ग 80 मी 9.98 लाख
7:- हाई स्कूल घाघरा पहुच मार्ग 95 मी 13 .21 लाख
8 :- हायर सेकेंडरी स्कूल बहरासी पहुच मार्ग 100 मी 13.84 लाख
9:- हाई स्कूल बड़का बहरा पहुच मार्ग 100 मी 9.26 लाख
10:- हाई स्कूल बिहारपुर पहुच मार्ग 100 मी 9.26 लाख
11:- उप स्वास्थ्य केंद्र महाई पहुच मार्ग200 मी 18.96 लाख
12:- मीडिल स्कूल पँचायत भवन पहुच मार्ग 230 मी.19.75
13 :-हाई स्कूल भुमका पहुच मार्ग 150 मी 15.66 लाख

जिला पंचायत सदस्य ने दिया धन्यवाद

सोनहत क्षेत्र में विकास कार्यो की सौगात के लिए जिला पंचायत सदस्य ज्योत्स्ना पुष्पेंद्र राजवाड़े, विधायक प्रतिनिधि द्वय राजन पाण्डेय ,अविनाश पाठक ,महा मंत्री लव प्रताप सिंह, अनित दुबे व अन्य ने केशगवा, कुशहा कटगोड़ी क्षेत्र को शामिल करने के लिए विधायक गुलाब कमरो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, यह विधायक गुलाब कमरो की क्षेत्र के प्रति समर्पित भावना है कि विधायक संकट में भी लगातार प्रयास रत हैं और विकास कार्यो की सौगात दिला रहे हैं