Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 62वां आज (15 मई) गुजरात टाइंटस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. यह मैच हार्दिक पंड्या की टीम के लिए अहम है. अगर गुजरात की टीम यह मुकाबला जीत जाती है तो वह आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह मैच औपचारिक मात्र है. एडेन मार्करम की टीम का प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल है. आइए आपको इस मैच से पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
टॉप पर गुजरात टाइटंस
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की टीम उम्दा प्रदर्शन करने में सफल रही. इस सीजन की पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो गुजरात की टीम शीर्ष पर बरकरार है. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में गुजरात ने 12 मैच खेले हैं जिनमें 8 जीते और 4 हारे हैं. 16 अंक के साथ हार्दिक की टीम पहले स्थान पर काबिज है. उसे प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है.
SRH प्लेऑफ की रेस से बाहर
आईपीएल 2023 के शेष सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए कुछ खास नहीं बचा है. इस साल हैदराबाद की टीम ने काफी निराशाजनक प्रदर्शनक किया. जिसके चलते टीम नौवें स्थान पर है. उसकी प्लेऑफ में पहुंच की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है. हैदराबाद को इस सीजन में अभी 3 मैच खेलना बाकी है. अगर मार्करम की टीम शेष तीनों मुकाबले जीत जाती है तो वह अपना अभियान 14 अंक के साथ समाप्त करेगी. जो उसके प्लेऑफ में पहुंचने के लिए नाकाफी है. सनराइजर्स ने इस सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं जिनमें 4 जीते और 7 हारे हैं. 8 अंक के साथ टीम नौवें स्थान पर है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11: अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, विवरांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन, मयंक मारकंडे.