गुजरात सरकार ने लोकप्रिय ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर किया ‘कमलम’,कहा – इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं

0
6

गुजरात /  आखिरकार अब ड्रैगन फ्रूट को गुजरात में नया नाम मिल गया है |  दरअसल मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस फल के लिए ड्रैगन शब्द को अनुचित बताया और इसे ‘कमलम’ नाम दिया।  ऐसा इसलिए क्योंकि ये फल बाहर से कमल जैसा दिखता है।इसके अलावा विजय रूपाणी ने कहा कि ड्रैगन शब्द सुनने में अच्छा नहीं लगता और लोग इसे चीन से जोड़ते हैं। इसलिए इसका नाम बदलने का फैसला किया गया है। संस्कृत में कमलम का अर्थ है कमल। बता दें कि हाल ही में ड्रैगन फ्रूट काफी तेजी से लोकप्रिय हुआ है। 

ये भी पढ़े : जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के ये ऑफर हैं किफायती, 33 GB अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा के साथ – साथ मिल रही लंबी वैलिडिटी फ्री, जानें ऑफर्स 

मीडिया से बातचीत करते हुए, सीएम ने कहा कि सरकार ने ड्रैगन नाम को ‘कमलम’ में बदलने के लिए एक पेटेंट के लिए आवेदन किया है | मुख्यमंत्री ने बागवानी विकास मिशन के शुभारंभ की घोषणा करते हुए कहा कि गुजरात सरकार इस फल को ‘कमलम’ नाम दे रही है | ड्रैगन फ्रूट को ‘पिटाया’  के नाम से भी जाना जाता है |  ड्रैगन फ्रूट का वैज्ञानिक नाम हिलरियस कैक्टस  है |  ये फल संतरे, आम, पपीता और केले की तुलना में अधिक फायदेमंद होता है | 

ये भी पढ़े : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की धाकड़ में दिव्या दत्ता की एंट्री, खुले बाल और उंगलियों के बीच सुलगती सिगरेट, देखें खतरनाक लुक

मुख्यमंत्री रूपाणी ने कहा कि भले ही यह फल ड्रैगन फ्रूट के नाम से जाना जाता हो लेकिन ये सुनने में उचित नहीं लगता। कमलम एक संस्कृत शब्द है और फल का आकार कमल जैसा है, इसलिए इसका नाम कमलम रखा गया है। हालांकि इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं है।रूपाणी ने कहा कि कमलम शब्द से किसी को भी चिंतित नहीं होना चाहिए। बता दें कि कमल भारतीय जनता पार्टी का प्रतीक है और गांधीनगर में राज्य भाजपा राज्य मुख्यालय का नाम भी श्री कमलम है।गुजरात वन विभाग ने फल का नाम ‘कमलम’ रखने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया था |  पीएम नरेंद्र मोदी ने भी 26 जुलाई 2020 के अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में इस फल का जिक्र किया था | ड्रैगन फ्रूट की खेती पूरे गुजरात में की जाती है |  गुजरात के अलावा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, उड़ीसा, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में भी इस फल का उत्पादन किया जाता है |