Gujarat: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच का अवैध विदेशी प्रवासियों के खिलाफ एक्शन, ताबड़तोड़ छापे, 400 संदिग्ध हिरासत में

0
19

अहमदाबाद: GUJRAT: गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार (26 अप्रैल) की सुबह 3 बजे से अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने अवैध रूप से रह रहे विदेशी प्रवासियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया. क्राइम ब्रांच की टीम इस अभियान एसओजी, ईओडब्ल्यू, जोन 6 और मुख्यालय की टीमों के साथ मिलकर अंजाम दिया. अहमदाबाद डीसीपी क्राइम ब्रांच अजीत राजियन ने कहा कि इस अभियान के दौरान 400 से ज्यादा संदिग्ध प्रवासियों को हिरासत में लिया गया है.