
रायपुर। आज यानी 22 सितंबर से GST 2.0 लागू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बदलाव की घोषणा करते हुए कहा कि इससे देश को विकास की नई गति मिलेगी और भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा। इस सुधार का असर इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद्य उद्योग और खासकर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर देखने को मिलेगा।
GST में अब टैक्स स्लैब चार की जगह केवल दो स्लैब में बांट दिए गए हैं – 5% और 18%। वहीं, साइन गुड्स पर अलग से 40% GST लागू किया गया है, जिसमें तंबाकू जैसी वस्तुएँ शामिल हैं। ऑटोमोबाइल क्षेत्र में यह बदलाव खास तौर पर मीडिल क्लास ग्राहकों के लिए राहत लेकर आया है।
छोटे वाहनों और 350 सीसी तक की मोटरसाइकिल पर लगने वाला टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इससे ग्राहकों के लिए गाड़ी खरीदना और भी आसान हो गया है। हचबैक मॉडल पर ₹40,000 से ₹75,000 तक, मिड-सीडान पर ₹57,000 से ₹80,000 तक और कॉम्पैक्ट SUV पर ₹68,000 से ₹85,000 तक की छूट मिलेगी। लोकप्रिय सेडान ₹60,000 से ₹98,000 और क्रॉसओवर मॉडल पर ₹72,000 से ₹1.23 लाख तक की छूट संभव है।
लक्ज़री SUV की कीमतों में ₹1.8 लाख से ₹4.48 लाख तक की कटौती हुई है, जबकि अल्ट्रा-प्रीमियम वाहनों पर कुछ मामलों में ₹30 लाख तक की छूट मिल सकती है। 350 सीसी से कम क्षमता वाले स्कूटर और मोटरसाइकिल ₹5,600 से ₹18,800 तक सस्ते हो गए हैं। बस, ट्रक और एम्बुलेंस की कीमतें भी घटाई गई हैं, जिससे परिवहन लागत में कमी आएगी। सभी ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स पर अब 18% GST लागू है, जिससे आपूर्ति श्रृंखला भी सरल होगी।