छत्तीसगढ़ में कोरोना का बढ़ता ग्राफ, आंकड़ा पहुंचा 2545, अब 25 नए संक्रमित मरीज आये सामने, 16 राजनांदगांव, 5 दुर्ग और 4 बलौदाबाजार से नए केस, एक्टिव की संख्या 677, रायपुर एम्स में इलाज जारी

0
17

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है | रोजाना दर्जनों नए मरीजों सामने आने से साफ हो गया है कि संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है | अब राज्य का ऐसा कोई जिला बाकि नहीं है जहाँ संक्रमण का फैलाव ना हुई हो | एम्स रायपुर ने पुष्टि की है कि 25 नए मरीजों का इलाज किया जा रहा है |

इसमें 16 राजनांदगांव, 5 दुर्ग और 4 बलौदाबाजार से कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस तरह से राज्य में कुल मरीजों की संख्या 2545 हो गई है | जबकि एक्टिव मरीजों की सख्या 677 है। प्रदेश में 1937 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं | जबकि 13 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़े : महंगा पड़ा शादी में 250 लोगों को बुलाना, 15 हुए कोरोना पॉजिटिव, दूल्हे के दादा की मौत, मात्र 50 लोगों की इजाजत के नियम की उड़ाई गई धज्जियाँ, नतीजा सबके सामने, शादी _ ब्याह और उत्सव में शामिल होने वाले हो जाये सावधान

राज्य में संक्रमण के बावजूद दिनों दिन हालात सामान्य हो रहे है | यात्री बस सेवा संचालन, सिनेमा और मॉल के अलावा सभी व्यापारिक और औद्योगिक संस्थान पहले की तरह पटरी पर आने लगे है | उम्मीद की जा रही है कि राज्य में जल्द ही हालात पूरी तरह से सामन्य हो जायेगे | हालाँकि लोगों को संक्रमण से सचेत रहना होगा | जिस तेजी से हालात सामान्य हो रहे है उसी गति से संक्रमण का जोखिम भी बढ़ता जा रहा है |