Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ में कोरोना का बढ़ता ग्राफ, 3336 नए संक्रमित मरीज आये सामने,...

छत्तीसगढ़ में कोरोना का बढ़ता ग्राफ, 3336 नए संक्रमित मरीज आये सामने, 18 की मौत, 954 डिस्चार्ज, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 67 के पार

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 3336 नए मामले सामने आए हैं और 954 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 18 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार आज मिले नए मरीजों में से रायपुर 756, दुर्ग 424, राजनांदगांव 327, बिलासपुर 308, रायगढ़ 213, जांजगीर 189, कवर्धा 164, बीजापुर 89, सरगुजा 86, धमतरी 81, महासमुंद 79, बालोद 72, सूरजपुर 69, दंतेवाड़ा 55, कोरिया 53, मुंगेली 50, बस्तर 47, बलौदाबाजार 43, कोंडागांव 37, बेमेतरा 35, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-33, कोरबा 26, नारायणपुर 24, कांकेर 22, गरियबंद 19, जशपुर 17, बलरामपुर 08, सुकमा 04 और अन्य राज्य 06 मरीज शामिल हैं। प्रदेश अब तक सामने आए कुल 67327 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 33109 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 573 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 33645 मरीजों का उपचार जारी है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img