रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है | रोजाना हज़ारों मरीज सामने आ रहे है | वही देर रात प्रदेश में कोरोना ने तीन हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। आज 3120 नए संक्रमितों की पहचान की गई है। वहीं 759 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जबकि इलाज के दौरान 21 मरीजों की मौत हो गई।
इन नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 61763 हो गया है, जिनमें अब तक कुल 27978 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज / रिकवर्ड किए गए तथा 33246 मरीज सक्रिय हैं। वहीं आज हुई 21 मरीजों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 539 हो गया है।
ये भी पढ़े : देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 47 लाख के पार, 24 घंटे में सामने आए 94 हजार नए मामले, 1114 लोगों की मौत
आज जो नए 3120 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 764, राजनांदगांव से 273, दुर्ग से 263, रायगढ़ से 180, कबीरधाम व जांजगीर-चांपा से 150-150, बिलासपुर से 128, बस्तर से 125, मुंगेली से 106, धमतरी से 91, महासमुंद से 84, गरियाबंद से 73, कोरिया से 72, कांकेर से 66, बेमेतरा व सरगुजा से 65-65, सुकमा से 59, कोण्डागांव से 58, बीजापुर से 56, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 53, बालोद से 52, बलौदाबाजार से 39, सूरजपुर से 38, कोरबा से 27, नारायणपुर से 25, बलरामपुर व दंतेवाड़ा से 22-22, जशपुर से 12, अन्य राज्य से 02 मरीज शामिल हैं।