छत्तीसगढ़ में कोरोना का बढ़ता ग्राफ, 1115 नए मरीज आये सामने, 7 की मौत, कुल मरीजों की संख्या 30 हज़ार के करीब, अब और ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत

0
16

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ और मरने वालों की संख्या अब बढ़ने लगी है | राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में कोरोना का कहर लगातार जारी है | आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 1115 नए कोरोना मरीज सामने आए है, जबकि 7 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है | इस बीमारी को मात देकर 485 लोग ठीक भी हुए है |

रविवार को मिले नए 1115 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में रायपुर से 518, बिलासपुर से 102, राजनांदगांव से 82, दुर्ग से 72, सरगुजा से 58, जांजगीर-चांपा से 42, सूरजपुर से 35, बलौदाबाजार से 34, रायगढ़ से 33, कबीरधाम से 24, गरियाबंद व जशपुर से 13-13, बेमेतरा, धमतरी, महासमुंद व कोरबा से 12-12, नारायणपुर से 11, बालोद से 10, मुंगेली व बलरामपुर से 04-04, कोरिया व दंतेवाड़ा से 03-03, बीजापुर व अन्य राज्य से 02-02, कोण्डागांव व कांकेर से 01-01 मरीज शामिल है |

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हजार 861 पहुंच गई है. जिनमें से 16 हजार 303 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए है | जबकि 13 हजार 289 मरीज सक्रिय हैं | प्रदेश में अब तक 269 लोगों की कोरोना से मौत हुई है | इस दौर में लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वे मेडिकल गाइड लाइन का पालन करे |