स्टेज पर ही दूल्हे ने दुल्हन को जड़ दिया झन्नाटेदार तमाचा, सन्न रह गई युवती, वायरल हुआ वीडियो

0
11

नई दिल्ली: Groom Slaps Bride on Stage सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी समारोह से जुड़े कई वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में कुछ हंस मजाक से भरे होते हैं तो कुछ ऐसे वीडियो भी होते हैं जो विवादित होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शादी समारोह के दौरान दूल्हे ने अपनी होने वाली पत्नी यानि दुल्हन को झन्नाटेदार तमाचा जड़ दिया। चाटा पड़ने के बाद दुल्हन सन्न रह गई।

Groom Slaps Bride on Stage वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह शादी का माहौल पूरी तरह से खुशनुमा बना हुआ है। शादी संपन्न होने के बाद दूल्हा-दुल्हन अपने परिजनों के साथ स्टेज पर एक गेम खेलने नजर आ रहे हैं। दोनों इस दौरान मस्ती भी कर रहे हैं, लेकिन तभी दुल्हन गेम जीत जाती है और दूल्हा इस बात से चिढ़ जाता है। देखते ही देखता दूल्हा अपना आपा खो देता है और भरी महफिल में दुल्हन को तमाचा रसीद कर देता है।

दूल्हे की इस हरकत से दुल्हन काफी सहम गई और अपने दोस्त के साथ धीरे-धीरे स्टेज से उतर गई। इस वीडियो को @SchengenStory नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। साथ ही कैप्शन में जानकारी दी गई है, “भयानक नजारा। शादी में दुल्हन से गेम हारने पर दूल्हा उसे थप्पड़ मार देता है। यह नजारा उज्बेकिस्तान का है। नवविवाहिता जोडा मंच पर एक गेम खेल रहा था। मेहमान इस दौरान उन्हें चीयर कर रहे थे। लेकिन दुल्हन जैसे ही गेम जीती दूल्हा चिढ़ गया।” शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर अब वायरल होने लगा है।