रायपुर में किराना व्यापारी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस

0
15

रायपुर / राजधानी रायपुर के उरला स्थित अछोली बाजार इलाके में एक किराना व्यापारी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है | आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है | पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम भरत निषाद (50 वर्ष) है | पुलिस ने बताया कि उरला के बाजार चौक में सूर्या प्रोविजन स्टोर के नाम से किराने का दुकान चलाने वाले भरत निषाद ने अपने घर के कमरे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है | मृतक अलग कमरे में सोता था | 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में चार नक्सली मारे गए, शव बरामद, एके – 47 और SLR राइफ़ल बरामद, शहीद सब इंस्पेक्टर श्याम किशोर शर्मा की शहादत को नमन

परिजन जब कमरे में सुबह पांच बजे जाकर देखे, तो भरत निषाद का फाँसी पर लटकता शव मिला | परिजनों से पूछताछ में पता चला है परिवारिक कारणों की वजह से वह अक्सर परेशान रहता था | पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | व्यापारी की आत्महत्या की वजह को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है |