Griha Pravesh Muhurat 2025: अप्रैल, मई और जून के महीने में कब कब गृह प्रवेश किया जाएगा और इसके लिए क्या क्या शुभ मुहूर्त हैं इस बारे में लोगों को बहुत कन्फ्यूजन हैं. दरअसल, खरमास 14 को समापन हो जाएगा. जिसके बाद शुभ और मांगलिक कार्य किए जाएंगे. गृह प्रवेश भी मांगलिक कार्यों में आता है ऐसे में इसके लिए शुभ मुहूर्त का होना जरूरी है. गृह प्रवेश के लिए अप्रैल में 1 मई में 10 और जून में 2 मुहूर्त हैं. आइए जानें कि ये तिथियां कौन सी हैं और इन तिथियों पर मुहूर्त कब से कब तक है.
अप्रैल 2025 गृह प्रवेश मुहूर्त
30 अप्रैल को दिन बुधवार है, गृह प्रवेश मुहूर्त: सुबह 05:41 am से दोपहर 02:12 pm तक
इस दिन नक्षत्र रोहिणी होगा और तिथि वैशाख शुक्ल तृतीया होगी. ध्यान दें कि 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है और इन पर्व पर पूरे समय अबूझ मुहूर्त होगा जिसमें कोई भी शुभ कार्य किया जा सकेगा. बिना पंचांग या शुभ समय देखे भी इस दिन मांगलिक कार्य जैसे विवाह, सगाई, गृह प्रवेश आदि किया जा सकता है.
मई 2025 गृह प्रवेश मुहूर्त
1 मई को दिन बृहस्पतिवार है, इस दिन गृह प्रवेश मुहूर्त: 11:23 am से 02:21 pm तक
इस दिन मृगशिरा नक्षत्र होगा और तिथि वैशाख शुक्ल पंञ्चमी होगी.
7 मई को दिन बुधवार को गृह प्रवेश मुहूर्त: 06:17 pm से 05:35 am, मई 08
इस दिन नक्षत्र होगा और उत्तराफाल्गुनी तिथि वैशाख शुक्ल एकादशी होगी.
8 मई को दिन बृहस्पतिवार है, इस दिन गृह प्रवेश मुहूर्त: 05:35 am से 12:29 pm
इस दिन नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी होगा और तिथि एकादशी होगी.
9 मई को दिन शुक्रवा है, इस दिन गृह प्रवेश मुहूर्त: 12:09 am से 05:33 am, मई 10
इस दिन नक्षत्र होगा और चित्रा तिथि: वैशाख शुक्ल त्रयोदशी होगी.
10 मई को दिन शनिवार है, इस दिन गृह प्रवेश मुहूर्त: 05:33 am से 05:29 pm
इस दिन नक्षत्र चित्रा होगा और तिथि वैशाख शुक्ल त्रयोदशी होगी.
14 मई को दिन बुधवार है, इस दिन गृह प्रवेश मुहूर्त: 05:31 am से 11:47 am
इस दिन नक्षत्र होगा और अनुराधा तिथि: ज्येष्ठ कृष्ण द्वितीया होगी.
17 मई को दिन शनिवार है, इस दिन गृह प्रवेश मुहूर्त: 05:44 pm से 05:29 am, मई 18
इस दिन नक्षत्र उत्तराषाढा होगा और तिथि ज्येष्ठ कृष्ण पञ्चमी होगी.
22 मई को दिन बृहस्पतिवार है, इस दिन गृह प्रवेश मुहूर्त: 05:47 pm से 05:26 am, मई 23
इस दिन नक्षत्र होगा और उत्तर भाद्रपद तिथि: ज्येष्ठ कृष्ण दशमी, एकादशी होगी.
23 मई को दिन शुक्रवार, गृह प्रवेश मुहूर्त: 05:26 am से 10:29 pm
इस दिन नक्षत्र उत्तर भाद्रपद, रेवती होगा और तिथि: ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी होगी.
28 मई को दिन बुधवार है, इस दिन गृह प्रवेश मुहूर्त: 05:25 am से 12:29 am, मई 29
इस दिन नक्षत्र मृगशिरा होगा और तिथि: ज्येष्ठ कृष्ण द्वितीया
जून 2025 गृह प्रवेश मुहूर्त
4 जून को दिन बुधवार है, इस दिन गृह प्रवेश मुहूर्त: 11:54 pm से 03:35 am, जून 05
इस दिन नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी होगा और तिथि: ज्येष्ठ कृष्ण दशमी
6 जून को दिन शुक्रवार है, गृह प्रवेश मुहूर्त: 06:34 am से 04:47 am, जून 07
इस दिन नक्षत्र चित्रा होगा और तिथि ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी होगी.
हरिद्वार की जेल में 15 कैदी मिले HIV पॉजिटिव, जानकारी मिलते ही प्रशासन के उड़े होश, मचा हड़कंप…
गृह प्रवेश के नियम और पूजा विधि
- हिंदू धर्म में गृह प्रवेश माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ माह में करना सबसे अच्छा माना जाता है.
- गृह प्रवेश की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखें.
- गृह प्रवेश हमेशा दाहिने पैर से करें.
- इस दिन गणपति जी की स्थापना करें और वास्तु पूजा करवाएं.
- अगर घर में प्रवेश कर सबसे पहले दूध उबालें तो यह अति शुभ होगा.
- गृह प्रवेश करते समय घर में मंगल कलश जरूर रखें. मंगल कलश में शुद्ध जल भरें और आम या अशोक के आठ पत्तों को फैलाकर उसके ऊपर नारियल रखें.
- गृह प्रवेश वालें दिन आम के पत्तों और नींबू से बनी डोरी जरूर घर में लगाएं.
- गृह प्रवेश के दिन घर की खिड़की और दरवाजों को खोलकर रखें.
- घर को बंदनवार, रंगोली और फूलों से सजाएं.
- मंगल गीतों के साथ नए घर में प्रवेश करें और घर में कीर्तन करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. NEWS TODAY इसकी पुष्टि नहीं करता है.)