8वीं पास के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका, आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें डीटेल्स

0
12

नौकरी पाने का बेहतरीन मौका उन उम्मीदवारों के लिए जो अधिक पढ़ाई नहीं कर सकें, लेकिन अपने लिए एक सबी जॉब की तलाश कर रहे हैं. नियमित अंतराल पर इस तरह की वैकेंसी निकलती रहती है जहां कम पढ़े-लिखे लोगों की जरूरत होती है. ऐसे में 8वीं पास उम्मीदवारों के लिए जूनियर कर्मचारी चयन बोर्ड, सरगुजा ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है.

Jobs In Raipur, Recruitment Support Service, Job Recruitment, Recruitment  Work, Staffing Services, Advertisement Response Management in New Rajendra  Nagar, Raipur , Raipur Associates & Accountancy | ID: 21976770497

जूनियर कर्मचारी चयन बोर्ड, सरगुजा (JSSB) ने ग्रेड 4 के तहत वार्ड बॉय / आया, ओटी अटेंडेंट, ओपीडी अटेंडेंट, अटेंडेंट एनआरसी, चपरासी, चौकीदार, स्वीपर, धोबी, कुक, मेस सर्वेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर ऑफिश्यली नोटिफिकेशन पढ़ना होगा.
जानिए किस पद पर निकली है कितनी वैकेंसी
कुल पदों की संख्या- 294

ओपीडी अटेंडेंट – 6 पद
अटेंडेंट एनआरसी – 1 पद
चपरासी – 20 पद
चौकीदार – 15 पद
स्वीपर – 11 पद
वार्ड बॉय/ आया – 211 पद
ओटी अटेंडेंट – 15 पद
धोबी – 4 पद
कुक – 7 पद
मेस सर्वेंट – 2 पद

अप्लाई करने से पहले जान लें जरूरी बातें
इस नौकरी को पाने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास होना चाहिए. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है. इस नौकरी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित की गई है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है. लिहाजा, इच्छुक उम्मीदवार इस डेट से पहले इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.