
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग पोते ने अपने दादा की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वे उसे स्मार्टफोन नहीं दिला सके। यह मामला 4 अगस्त को पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के रेहरवा गांव का है।
रिटायर्ड फौजी रमापति पांडेय अपने पोते के साथ किराए के मकान में रह रहे थे। घटना वाले दिन पोते ने स्मार्टफोन के लिए पैसे मांगे, लेकिन जब दादा ने मना किया, तो दोनों में कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर पोते ने लोहे की रॉड से हमला किया, वहीं उसके दोस्त अजहरुद्दीन ने ईंट से वार किया। रमापति पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई।
पहले भी करता था मारपीट
पुलिस जांच में सामने आया कि पोता पहले भी कई बार स्मार्टफोन के लिए झगड़ा और मारपीट कर चुका था। इस बार बात इतनी बिगड़ी कि उसने हत्या ही कर दी। खास बात यह रही कि हत्या के बाद पोते ने खुद पुलिस को फोन किया और झूठा बहाना बनाया कि वह बाहर था और लौटने पर दादा को लहूलुहान पाया।
पुलिस ने किया खुलासा
बस्ती के अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि जांच में कई सुराग मिले, जिससे हत्या की साजिश उजागर हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की आगे की जांच चल रही है।